अफगानिस्तान में भूंकम्प (Afganistan Earthquake) के कारण लगभग 1000 लोगों की मौत हो गई, 1500 लोग घायल हो गए। लेकिन अफगानिस्तान में भूंकप के बाद एक बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहीं है। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में आएं भूंकम्प (Afganistan Earthquake) के कारण इस बच्ची का परिवार वाले सब मर गए, बस यहीं मासूम बच्ची अपने परिवार में अकेले बची है। अब इस फोटो को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। फोटो में बच्ची के चेहरे पर मिट्टी लगी दिख लगी हुई है। लोग कह रहे हैं कि ‘भगवान किसी भी बच्चे के साथ ऐसा न हो’। अफगानिस्तान वैसे ही तालिबान के सत्ता हथियाने के बाद से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उस पर से बुधवार तड़के पक्तिका प्रांत में आए भूकंप ने यहां भयंकर तबाही मचाई है। ये भूकंप इतना जोरदार था कि सैकड़ों लोगों के मरने के साथ-साथ मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए। सोशल मीडिया अफगानिस्तान में मची तबाही के भयानक मंजरों के वीडियोज व फोटोज से भर गया है. इस बीच, एक नन्ही बच्ची की तस्वीर खूब वायर हो रही है।
पत्रकार सैयद जियारमल हाशमी ने तस्वीर शेयर की
इस हृदय को झकझोरने वाली फोटो को अफगानिस्तान के पत्रकार सैयद जियारमल हाशमी (Sayed Ziarmal Hashemi) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने केप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, ‘यह बच्ची शायद अपने परिवार की अकेली जीवित सदस्य है। स्थानीयों का कहना है कि उन्हें उसके परिवार का कोई भी जीवित सदस्य नहीं मिला। बच्ची लगभग 3 साल की लग रही है। वायरल फोटो (Viral Photo Afganistan Earthquake) में आप देख सकते हैं कि बच्ची के चेहरे पर मिट्टी लगी हुई है। बैकग्राउंड में उसका क्षतिग्रस्त मकान दिख रहा है, जहां कभी वह सुकून से खेला करती होगी। हालांकि, इस मासूम को यह नहीं पता कि अब उसका इस दुनिया में कोई नहीं है। ट्विटर पर बच्ची की इस फोटो को जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गई हैं। पत्रकार सैयद का यह द्वीट अब वायरल हो गया है। इसे अब तक 74 हजार से ज्यादा लोग रिट्रीट कर चुके हैं, जबकि 5 हजार से अधिक लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स बच्ची को गोद लेने को तैयार हुए हैं। बता दें, भारत ने भी (Afganistan Earthquake) पर शोक व्यक्त किया था।