कहते है कि पैसा,आज के समय में सबसे ताकतवर है। लोग चंद पैसों के लिए एक दूसरे को मारने से भी पीछे नहीं हटते है। ये पैसा भाई-भाई को एक दूसरे का खून का प्यासा बना देती है…तो जरा सोचिए, अगर आपको पैसे की नदी ही नजर आने लगे, तो वहां का नजारा कैसा होगा? लोग कैसे पैसे को पाने के लिए गहरे पानी में भी जाने से पीछे नहीं हटेंगे?
जी हां, एक ऐसा ही नजारा दिखा अजमेर के आनासागर झील में…जहां पानी पर तैरते 200 और 500 रूपयों के नोटो को पाने के लिए लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे ही झील में छलांग लगाना शुरू कर दिया, लेकिन उसके बाद जो हुआ, उसके बारे में जानकर आप सबके रोंगटे खड़े हो गए। क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
दरअसल राजस्थान के पवित्र स्थानों में से एक माने जाने वाले अजमेर में एक झील है… आनासागर झील। झील का निर्माण करीब 11वीं सदी के मध्य में हुआ था, लेकिन पहाड़ों के बीच बसा ये झील आज भी पानी से लबालब है। पर्यटक इस झील को देखने के लिए आते है, लेकिन एक शाम यहां का नजारा उस वक्त बदल गया जब अचानक झील की सतह पर 500 और 200 रूपयों के नोट तैरते नजर आने लगे। अब कोरोना संकट के कारण वैसे ही लोग दाने दाने को मोहताज है, लोगों के पास नौकरियां नहीं है, ऐसे में इतना पैसा दिखेगा तो लोगों के मन में लालच आना तो काफी आम है।
हुआ भी यहीं, लोगों ने पैसा निकालने के लिए झील में छलांग लगा दी। मगर उसके बाद जो हुआ उससे तो जैसे लोगों का उत्साह खौफ में बदल गया। पैसा लेने गए लोग अचानक पानी में डूबने लगे, इसकी खबर जब नगर निगम को लगी, तो उनकी टीम तुरंत वहां पहुंची और रेस्क्यू किया गया। इतना ही नहीं नगर निगम ने भी नाव से पैसा निकालना शुरू कर दिया। हालांकि अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन किसी भी तरह के हताहत की कोई खबर नहीं है।
पुलिस ने इतनी भारी तादाद में तैर रहे नोटों की जमीन खोजनी शुरू की तो पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति पैसों से भरा बैग झील में फेक गया था। स्थानीय लोगों ने उस अज्ञात को पहचानने से इनकार कर दिया, लेकिन ये तो साफ हो गया कि कोई उन पैसों को डिस्ट्रॉय करने के इरादे से ही झील में फेंक गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात व्यक्ति की छानबीन शुरू कर दी है।