TVS IQube vs Bajaj Chetak: दोनों में से कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए रहेगा सबसे अच्छा? यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

TVS IQube and Bajaj Chetak full comparison
Source: Google

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए मार्केट में कई बड़ी कंपनियों ने अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में उतारने शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते अब कुछ बड़ी कंपनियों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इसी बीच TVS IQube इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में धूम मचा रहा है। वहीं, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी काफी लोगों को पसंद आ रहा है। ये दोनों ही स्कूटर कई फीचर्स से लैस हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं, और बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब में कंफ्यूज हैं, तो यह खबर आपके काम की है। इस लेख में हम TVS iQube इलेक्ट्रिक और बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की तुलना करेंगे। और इस तुलना से आप तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौन सा स्कूटर बेस्ट है।

और पढ़ें: हुंडई वरना, फॉक्सवैगन वर्चुस, और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों को पछाड़ते हुए Volkswagen Virtus बनी देश की नंबर 1 मिडसाइज सेडान

TVS IQube और Bajaj Chetak के फीचर्स

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक का बेस फॉर्म ‘एसटी’ है, जिसमें कई आकर्षक विशेषताएं हैं। इसमें 7 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, म्यूजिक कंट्रोल, सोशल नेटवर्क नोटिफिकेशन, 4-क्लस्टर थीम और ओटीए अपडेट शामिल हैं। इन विशेषताओं के अलावा, बजाज चेतक में एक विशिष्ट टेकपैक विकल्प शामिल है। टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ऑनबोर्ड म्यूजिक मैनेजमेंट, कॉल अलर्ट और थीम अपडेट, हिल होल्ड कंट्रोल और सुरक्षा के लिए रिवर्स मोड जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

TVS IQube and Bajaj Chetak
Source: Google

TVS IQube और Bajaj Chetak का बैटरी पैक

TVS iQube इलेक्ट्रिक तीन बैटरी पैक में उपलब्ध है। बजाज चेतक को सिंगल बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल सिंगल 3.4 kW बैटरी पैक से लैस हैं। TVS iQube इलेक्ट्रिक वर्जन 3.4 kW, 2.2 kW और 5.1 kW बैटरी पैक से लैस हैं। TVS IQube इलेक्ट्रिक एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं, बजाज चेतक 126 किलोमीटर की रेंज देता है। कुल मिलाकर दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी रेंज देते हैं। चार्जिंग की बात करें तो बजाज चेतक और TVS iQube दोनों ही धीरे-धीरे चार्ज होते हैं।

TVS IQube और Bajaj Chetak की कीमत और वैरिएंट

बजाज चेतक छह अलग-अलग वैरिएंट उपलब्ध है। चेतक 2901 बेस मॉडल की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक बेस मॉडल (2.2kW बैटरी पैक) की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 1.17 लाख रुपये है।

TVS IQube and Bajaj Chetak
Source: Google

TVS IQube और Bajaj Chetak की डिजाइन

सबसे पहले, TVS iQube इलेक्ट्रिक मॉडल में एक आकर्षक और आधुनिक लुक है जो समकालीन स्वाद के अनुरूप है। दूसरी ओर, चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट में रेट्रो-प्रेरित एथलेटिक लुक होगा। चेतक इस मायने में अद्वितीय है कि यह TVS iQube इलेक्ट्रिक वेरिएंट जितना ही लंबा है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्जन में अलॉय व्हील शामिल हैं।

और पढ़ें: भाविश अग्रवाल ने शेयर की Ola Electric Bike की पहली झलक आई सामने, 15 अगस्त को होगी लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here