इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा! जानिए कितनी है ओला-बजाज, TVS समेत अन्य कंपनियों की सालाना बिक्री

Tremendous increase in sales of electric scooters
source: Google

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है। ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस, बजाज, एथर और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री जून 2024 तक भी शानदार रही है। पिछले महीने की रिपोर्ट में लगभग हर कंपनी ने बिक्री में सालाना बढ़त दर्ज की है। FADA के अध्ययन में कहा गया है कि जून 2024 तक देशभर में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में 79530 यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक, जून 2023 में पहले 46108 यूनिट्स बिक ​​चुकी थीं। आइए हम आपको बताते हैं कि किन कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्री की है।

और पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ छोटी सी लापरवाही बन सकती है जानलेवा, बचाव के लिए अपनाएं ये फायर सेफ्टी टिप्स

ओला इलेक्ट्रिक  (Ola Electric)

जून में ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने 36,723 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 105 प्रतिशत अधिक है। ओला इलेक्ट्रिक की मासिक बिक्री में कुछ कमी आई है। भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक S1 प्रो, S1 एयर और S1X जैसे स्कूटर मॉडल पेश करती है।

Ola Electric
Source: Google

टीवीएस इलेक्ट्रिक (TVS Electric)

टीवीएस की ओर से इस सेगमेंट में iQube सीरीज को ऑफर किया जाता है। बिक्री के मामले में TVS दूसरे स्थान पर है। जून में TVS मोटर कंपनी ने 13,904 iQube यूनिट बेचीं, जो हर महीने लगभग 18% और सालाना आधार पर 76% की वृद्धि है। वृद्धि के मामले में, कंपनी ने मासिक 17.95% और वार्षिक 76% से अधिक की वृद्धि का अनुभव किया है।

TVS Electric
Source: Google

बजाज इलेक्ट्रिक (Bajaj Auto)

बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में चेतक भी पेश करता है। कंपनी ने जून 2024 में कुल 8990 यूनिट बेची हैं। बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में साल-दर-साल करीब 199 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन भी ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं।

Bajaj Auto
Source: Google

ऐथर एनर्जी (Ather Energy)

भारत में टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर एथर एनर्जी है, जिसने जून में 6104 स्कूटर बेचे हैं। एथर स्कूटर की बिक्री में साल-दर-साल 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन सबके बीच हीरो मोटोकॉर्प के विडा ब्रैंड के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में जून में साल-दर-साल 560 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और 3069 ग्राहकों ने हीरो स्कूटर खरीदे हैं।

Ather Energy
Source: Google

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)

हीरो मोटोकॉर्प 5वें नंबर पर रही। कंपनी ने मासिक और सालाना आधार पर बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने जून 2024 में 3069 यूनिट बेचीं। जबकि जून 2023 में सिर्फ 465 यूनिट बिकीं। इस कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन भी ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं।

Hero Motocorp
Source: Google

और पढ़ें: ये हैं भारत के टॉप 10 सबसे पॉपुलर स्कूटर, खरीदते वक्त नहीं पड़ेगा आपकी जेब पर असर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here