Top Richest Cricketers : ये हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर

Top Richest Cricketers
Source - Google

Top Richest Cricketers : क्रिकेट, जिसका दुनिया के कुछ हिस्सों में अलग ही फैन बेस है. क्रिकेट उन लोगों के लिए केवल खेल नहीं है एक तरह की भावना है. क्रिकेट लाखों लोगों के दिलों पर राज करता है. इसका श्रेय काफी हद तक क्रिकेटर्स को जाता है. इसके साथ ही कुछ क्रिकेटर्स को तो इस खेल से इतनी सफल हासिल हुई है कि उन्हें काफी शानदार जीवन जीने का मौका मिला है. क्रिकेटर्स की लोकप्रियता ने सबसे अच्छे खिलाडियों के लिए विज्ञापन सौदे, उच्च-प्रस्ताव जैसे चीजों को जन्म दिया है. जिनसे वह क्रिकेट करियर से अलग भी कमा सकते है.

दोस्तों, आईये आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर के जीवन और कमाई और दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर क्रिकेटरों  के बारे में बताएंगे.

और पढ़ें : Top 5 exams : ये हैं भारत की सबसे कठिन परीक्षाएं 

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर – Top Richest Cricketers

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का बादशाह कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने आपने क्रिकेट करियर में 34,000 से अधिक रन और 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाएं है. सचिन तेंदुलकर सिर्फ हमारे देश का ही हीरो नहीं है बल्कि पूरा दुनिया में सचिन तेंदुलकर के फैन है. जो समय समय पर उनक एलिए अपना प्रेम दिखाते रहते है. सचिन तेंदुलकर दुनिया से सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी है, जिनकी संपति 1390 करोड़ से अधिक है. जिसका श्रेय BMW, पेप्सी और एमआरएफ जैसे ब्रांडों के समर्थन को जाता है, जिससे उन्होंने 2021 में 100 करोड़ रुपये की डील हासिल की थी. सचिन वर्तमान में आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए सलाहकार के रूप में काम करते है.

Sachin Tendulkar
Source – Google

एमएस धोनी

पूरी दुनिया में दूसरा सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ी एमएस धोनी है. एमएस धोनी का फैन बेस पूरी दुनिया में देखा जा सकता है. एमएस धोनी पूरी दुनिया के लोगो की प्रेरणा है. इन्होने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में भी कार्य किया है. इन्हें दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में गिना जाता है. इनकी कुछ सम्पति 125 मिलियन डॉलर से अधिक की है. एमएस धोनी को भारत में सबसे अधिक कमाई वाले लोगों की लिस्ट में भी गिना जाता है. यह एक ऐसे कप्तान है जिन्होंने तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट ट्रॉफी प्राप्त की है. जिन्हें रीबॉक, रेड बस और कोलगेट जैसे कई ब्रांडों से समर्थन प्राप्त है.

MS Dhoni,
Source – Google

विराट कोहली

विराट कोहली को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर गिना जाता है. इन्होने अब तक अपने क्रिकेट करियर में  57.4 औसत से 13,000 से अधिक रन बनाए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होने के नाते इन्होंने वह एक शानदार क्रिकेटर है. इनकी उपस्थिति टीवी विज्ञापनों में अधिक देखी जा सकती है. विराट कोहली की बैट स्पॉन्सरशिप के लिए एमआरएफ के साथ 15 मिलियन डॉलर का विस्तार, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 17 करोड़ रुपये का आईपीएल अनुबंध और पेप्सी, गूगल और कोलगेट जैस ब्रांड्स के साझेदारी शामिल है. इनसे अलग भी विराट कोहली  के कई ओर आमदनी के स्त्रोत है.

Virat Kohli
Source – Google

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग को हम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज  के तौर पर जानते है. दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में इनका नाम चौथे स्थान पर आता है. इन्होने अपने क्रिकेट करियर में 560 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27,000 से अधिक रन के साथ, वह दो बार के विश्व कप जितने वाले कप्तान हैं. पोंटिंग एक ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय आइकन और एक लोकप्रिय ब्रांड एंडोर्सर हैं. इसके साथ ही यह आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं.

Ricky Ponting
Source – google

जैक्स कैलिस

जैक्स कैलिस को हम दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे महान के तौर पर जानते है जो क्रिकेट में ऑलराउंडर है. इन्होने अपने क्रिकेट करियर में 519 मैचों में 25,534 रन और 577 विकेट के साथ रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही यह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.

Jacques Kallis
Source – Google

और पढ़ें : Top 10 costly watch : ये हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ियाँ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here