द ग्रेट खली के नाम से जाने जाने वाले WWE के पंजाबी रेसलर्स का जन्म 27 अगस्त 1972 के हिमाचल प्रदेश में हुआ था. यह पंजाब के निवासी है. एक समय था, जब इनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी, जिसके चलते द ग्रेट खली ने पत्थर तोड़ने का काम भी किया था. महाबली खली ने अपने कुश्ती में करियर शुरू करने से पहले कई जगह काम किया है. द ग्रेट खली जब हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे, तो उनके ऊपर पंजाब के एक पुलिस अधिकारी की नजर पड़ी और उन्हें 1993 में पंजाब पुलिस मे सहायक उप-निरीक्षक के रूप में शामिल कर लिया था. लेकिन द ग्रेट खली के बारे में कुछ ऐसी बातें है जो बहुत कम इंसान जानते है. आज हम द ग्रेट खली के बारे में आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
और पढ़ें : Interview Tips: आप भी इंटरव्यू क्लीयर नहीं पा रहे हैं? ये रहा सबसे ‘फाडू’ तरीका
दोस्तों, आईये आज हम आपको हमारे लेख से द ग्रेट खली के जीवन से रूबरू कराते है. आज हम आपको ऐसी बातें बतायेंगे जो आप द ग्रेट खली के बारे में आप ये बातें नहीं जानते होंगे.
Top 10 interesting facts about the great khali
- द ग्रेट खली के नाम से जाने जाने वाले WWE के पंजाबी रेसलर्स का असली नाम दलीप सिंह राणा है. लेकिन WWE में इन्हें द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है.
- द ग्रेट खली WWE के पंजाबी रेसलर्स होने के साथ साथ एक एक्टर भी है. इन्होने 4 हॉलीवुड और 2 बॉलीवुड फिल्मों के साथ कई टीवी शोज़ जैसे बिग बॉस जैसे में भी काम किया है.
- द ग्रेट खली एक्रोमेगाली नामक बीमारी से ग्रस्त है, जिसकी वजह से शरीर में वृद्धि हार्मोन की संख्या बहुत अधिक जो जाती है, इसमें शरीर की हड्डियों का आकार भी बढ़ जाता है, इस बीमारी में हाथों, पैरों और चेहरे की हड्डियों में सामान्य से भिन्न विकास होने लगता है.
- द ग्रेट खली का सन् 2014 में दुनिया में अब तक के 8 सबसे लंबे रेसलर्स की सूचि में इनका भी नाम दर्ज था. क्योंकि इनकी लंबाई करीब 7.1 ft है जिसका जिसका मतलब है की 2.16 मीटर.
- हम आपको बता दे कि एक समय था, जब खली को अपनी विशाल कद काठी की वजह से उनके पैरो की नाप के जूते बाजार में नही मिल पाते थे, जिसके चलते वो बाजार में मोची से अपने नाप के जूते बनवाकर पहनते थे.
- द ग्रेट खली सन् 2000 में अमेरिका के All Pro Wrestling (APW) में डेब्यू किया था.
- द ग्रेट खली खाने-पीने के मामले में बाकी पहलवानों से बिल्कुल अलग हैं, उन्होंने आज तक शराब को हाथ तक नहीं लगाया, इतना ही नहीं डोपिंग के मामले में खली का रिकॉर्ड बेहद साफ-सुथरा है, द ग्रेट खली ने कभी तंबाकू तक का इस्तेमाल नहीं किया है.
- द ग्रेट खली पंजाब पुलिस में रहकर बॉडीबिल्डिंग भी करते थे, 1997 से 98 में वह मिस्टर इंडिया भी रह चुके है.
- द ग्रेट खली को महाकाली का भक्त कहा जाता है, इसीलिए उनका नाम खली पड़ा था.
- इनकी पत्नी का नाम हरमिंदर कौर है, जिनसे इनका एक बच्चा भी है.
और पढ़ें : Diet plan for Weight loose: पुरुषों का वजन घटाने के लिए ये डाइट प्लान है सबसे बेस्ट