हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाएंगा और इस बार यह तिथि 20 अक्टूबर को पड़ रही है. बता दें कि हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती हैं मान्यता है. कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत मां पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए रखा था. वहीं इस दिन पति अपनी जीवनसंगिनी को करवा चौथ पर तोहफा देते हैं.
करवा चौथ गिफ्ट्स आइडियाज
पुरुषों को गिफ्ट खरीदते वक्त अक्सर कन्फ्यूजन हो जाती है कि आखिर ऐसा क्या दें कि उनकी लाइफ पार्टनर को पसंद आए. गिफ्ट ऐसा होना चाहिए जिसे देखकर वाइफ के चेहरा खुशी से खिल उठे तो चलिए आपको इस लेख में करवा चौथ गिफ्ट्स आइडियाज के बारे में बताते हैं.
मेकअप कॉम्बो – करवा चौथ के लिए आप अपनी वाइफ के लिए आप एक अच्छा मेकअप का कॉम्बो तैयार करवाकर दे सकते हैं. इसमें आप सोलह श्रृंगार चीजें जरूर रखवाएं. भले ही ये आज के वक्त में सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ज्यादातर लड़कियां अपने पति से महंगे गिफ्ट की बजाय उनसे मिली सुहाग की चीजों को देखकर ज्यादा खुश होती हैं.
फ्लावर्स और चॉकलेट – करवा चौथ के लिए वाइफ को गिफ्ट देना है तो उनके लिए पसंदीदा फ्लेवर्स की कुछ चॉकलेट्स का पैक तैयार करवाएं इसके अलावा आप एक गुलाब का फूल या फिर पूरा वंच खरीद सकते हैं.
हेल्दी चीजों का कॉम्बो सेट – करवा चौथ पर आपकी वाइफ को हेल्दी चीजों का कॉम्बो सेट दे सकते हैं. अगर आपकी पत्नी फिटनेस फ्रीक हैं तो उनको उनके वर्कआउट से जुड़ी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं.
ट्रेंडी ज्वेलरी – अगर कुछ कॉमन गिफ्ट की बात करें तो आप अपनी वाइफ को ट्रेंडी ज्वेलरी का सेट दे सकते हैं या फिर आपकी वाइफ को गोल्ड, सिल्वर, डायमंड जो भी पसंद हो उसकी रिंग, ईयररिंग आदि गिफ्ट करें.
साड़ी – आप अपनी वाइफ को एक शानदार साड़ी भी दे सकते है. जिसे पहनकर वो बेहद खूबसूरत लगेगी. ये आपकी पत्नी के लिए Best Karva Chauth Gift हो सकता है.
स्किन केयर – आप अपनी वाइफ को स्किन केयर किट भी दे सकते है. ये एक अच्छा आप्शन हो सकता है. क्योंकि सभी महिलाओं को अपनी स्किन की देखभाल करना बहुत पसंद होता है.
परफ्यूम – इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी को परफ्यूम दे सकते हैं जिसे वो पसंद करती है या अभी हाल फ़िलहाल में खरीदना चाहती हैं. इसको आप चुपचाप ड्रेसिंग में रख दें तो फिर देखें इस परफ्यूम का कमाल.
also read : इन महिलाओं को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत .