हर साल की तरह इस साल भी दिवाली कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाई जायेंगी. इस बार यह तिथि 1 नवम्बर को पड़ रही है. वही हर साल की तरह दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. घर सजाए जा रहे हैं. रोशनी के लिए झालर, दीये लगाए जा रहे हैं. तरह-तरह के स्वीट्स और रंगोली को लेकर भी अलग-अलग प्लान बनाए जा रहे हैं. ऐसे में गिफ्ट्स का भी ट्रेंड चल रहा है और आप भी यह सोच रहे है कि इस दीवाली क्या गिफ्ट देना चाहिए तो इस लेख में हम आपको दिवाली गिफ्ट्स आइडियाज के बारे में बताएंगे.
दिवाली गिफ्ट्स आइडियाज
Evil Eye गिफ्ट हैंपर – बुरी नज़र का क्रिस्टल हैम्पर जिसमें बुरी नज़र का पेड़, गणेश प्रतिमा, बुरी नज़र का शुभ लाभ हैंगिंग और चिप्स की बोतल शामिल है. यह हैम्पर सुरक्षा प्रदान करता है, बुरी नज़र से बचाता है और सौभाग्य लाता है.

क्रिस्टल गिफ्ट हैंपर – इस गिफ्ट हैंपर में आपको लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियाँ, गार्नेट चिप्स के साथ कमल, एक हरा एवेंट्यूरिन पेड़, एक हरा जेड कछुआ, एक स्वस्तिक, एक फूल शुभ लाभ, एक धन जार, एक पीली मोमबत्ती और 4 चेहरे वाला दीया है मिलता है. जिसे आप अपने किसी खास को दें सकते है.

पर्सनलाइज गिफ्ट्स – अगर आपके पास अच्छा-खासा पैसा हो तो आप अपने करीबियों के लिए पर्सनलाइज गिफ्ट भी तैयार करवा सकते हैं. जैसे किसी को ज्वेलरी दे सकते हैं या किसी तरह की एसेसरी गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उनकी दिवाली मस्त हो जाएगी.

इंडोर प्लांट्स – अगर आप कम बजट में कुछ अच्छा गिफ्ट देना चाहते है तो आप अपने करीबियों को एयर प्यूरीफाइंग इंडोर प्लांट्स गिफ्ट कर सकते हैं. ये एक अच्छा आप्शन साबित हो सकता हैं.

चांदी का सिक्का – दिवाली को धन और समृद्धि वाला त्योहार माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में चांदी को मां लक्ष्मी के आशीर्वाद का प्रतीक माना गया है. ऐसे में चांदी के सिक्के का महत्व बढ़ जाता है.

रंग बिरंगी लाइट्स और दिवाली के दीये – दिवाली के दौरान हर कोई दीये जलाता है. इसलिए, आप अपने दिवाली गिफ्ट हैम्पर में दीये और रंग बिरंगी लाइट लैंप भी दे सकते है.

स्किन केयर – अगर आप अपनी महिला मित्र को दिवाली गिफ्ट देने का सोच रहे है तो आप स्किन केयर किट भी दे सकते है. ये एक अच्छा आप्शन हो सकता है. क्योंकि सभी महिलाओं को अपनी स्किन की देखभाल करना बहुत पसंद होता है.

also read : इस करवा चौथ अपनी पत्नी को दें ये खास तोहफे .
