जून के महीने में भारत के कार बाजार में कोई खास बिक्री नहीं हुई। लोग आम दिनों की तुलना में कम खरीदारी कर रहे थे। लेकिन 2024 का साल कार बिक्री के लिए अच्छा बताया जा रहा है। कार बिक्री के आंकड़ों में अचानक उछाल देखने को मिल रहा है और सबसे ज्यादा बिक्री जून 2024 के महीने में देखने को मिली है। इस महीने में करीब 339415 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली है। इससे पहले जून 2023 में 327539 यूनिट्स की बिक्री देखने को मिली थी। हमेशा की तरह मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है। इसके बाद हुंडई, टाटा, महिंद्रा, टोयोटा, किआ, स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन ग्रुप, होंडा, एमजी मोटर, रेनो, निसान और अन्य कंपनियां हैं। आइए आपको इन सभी कंपनियों की बीते जून महीने की कार बिक्री रिपोर्ट के बारे में एक-एक करके बताते हैं।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
इस लिस्ट में मारुति सुजुकी सबसे ऊपर है, जिसने जून 2024 में 137160 यूनिट बेची हैं। इससे पहले उसने जून 2023 यानी पिछले साल 133027 यूनिट बेची थीं। मई 2024 में कंपनी ने 144002 यूनिट बेचीं।
हुंडई (Hyundai)
जानकारी के अनुसार कार बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर हुंडई रही है जिसने जून 2024 में करीब 50103 यूनिट्स बेची हैं जबकि मई 2024 में 49151 यूनिट्स बेची थीं।
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
लिस्ट में तीसरे स्थान पर टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स है, जिसने जून 2024 में 43524 यूनिट्स बेची हैं, जबकि मई 2024 में 46697 यूनिट्स बेची हैं, महीने दर महीने आधार पर बिक्री में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है।
महिंद्रा (Mahindra)
महिंद्रा समूह के स्वामित्व वाला ब्रांड महिंद्रा चौथे स्थान पर है। जून 2024 में, महिंद्रा फर्म ने 40022 इकाइयाँ बेचीं; मई 2024 में, कंपनी ने 43218 इकाइयाँ बेचीं; यह महीने-दर-महीने वृद्धि में 7% की कमी है।
टोयोटा (Toyota)
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 18,297 कारें बेचीं, वहीं मई 2024 में कंपनी ने 23959 यूनिट्स बेचीं, कुल मिलाकर महीने-दर-महीने आधार पर टोयोटा की बिक्री में करीब 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
किआ (KIA)
किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले साल जून में भारत में 16,158 कारें बेचीं। वहीं मई 2024 के मुकाबले जून 2024 में किआ ने 1300 यूनिट्स ज्यादा कारें बेची जिसकी सालाना बिक्री में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
स्कोडा (Skoda)
स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन ग्रुप ने पिछले साल जून में भारत में कुल 5,418 कारें बेचीं, जिसमें स्कोडा और वोक्सवैगन कंपनियों की कुल 5375 इकाइयां और ऑडी की 43 लग्जरी कारें शामिल थीं।
और पढ़ें: देश की सबसे सुरक्षित कार बनी Tata Punch.ev, NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग