अगर किसी की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है और आप सपने में उसे स्वस्थ देखते हैं, तो यहां जानें इसका मतलब

These are the reasons behind seeing a dead person in the dream
Source: Google

कई बार ऐसा होता है जब हमारे किसी करीबी की मौत हो जाती है और उसकी मौत के बाद वह बार-बार हमें सपने में दिखाई देता है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि आप हमेशा उनके बारे में सोचते रहते हैं या फिर आप उन्हें अब तक भूल नहीं पाए हैं। हालांकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मरे हुए लोगों को देखने के और भी कई कारण होते हैं। वहीं, सपने में मरे हुए लोगों को देखना हमारे दुख या पश्चाताप की भावनाओं को व्यक्त करता है। आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मृत व्यक्ति देखने का क्या मतलब होता है।

और पढ़ें: जानिए सपने में खुद को आम खाते हुए देखना शुभ होता है या अशुभ 

यदि मृत व्यक्ति स्वस्थ दिखाई दे

यदि आपके किसी करीबी की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है और वह सपने में पूरी तरह स्वस्थ दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि वह अपने जीवन में खुश है। इसलिए वह सपने के माध्यम से आपको यह बताने की कोशिश कर रहा है कि आपको भी उसे भूलकर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।

मृत व्यक्ति से बातें करना

कई बार सपने में हम खुद को किसी मृत व्यक्ति से अच्छी बातें करते हुए चित्रित करते हैं। यह एक शुभ सपना माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके बकाया कार्य पूरे होने वाले हैं और आपके खुशी के दिन शुरू होने वाले हैं।

Know What does mean see dead father dream
Source: Google

सपने में मृत व्यक्ति का सलाह देना

अगर सपने में कोई मृत व्यक्ति आपसे बात कर रहा है। अगर कोई आपको किसी विषय पर सलाह दे रहा है और आप स्पष्ट रूप से समझ रहे हैं कि वह क्या कह रहा है, तो इसका मतलब है कि उसकी सलाह मानने से आपको फायदा हो सकता है। वहीं, कभी-कभी सपने में हम किसी मृत व्यक्ति को देखते हैं, वह हमसे कुछ कह रहा होता है लेकिन हम उसकी बातें समझ नहीं पाते हैं तो यह सपना अच्छा नहीं माना जाता है। यह सपना आपके जीवन में किसी अप्रिय घटना का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए।

सपने में मृत व्यक्ति को दुखी देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति का स्वर्गवास हो चुका है और वह आपको सपने में दिखाई दे रहा है और वह दुखी लग रहा है तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति की कोई इच्छा है, जिसे वह पूरी करना चाहता है।

Know whether seeing yourself upset in a dream is auspicious or inauspicious
Source: Google

मृत व्यक्ति बार बार नाम ले तो क्या होगा

अगर मरा हुआ व्यक्ति बार-बार सपने में दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब वह असंतुष्ट है। ऐसे में किसी विशेषज्ञ की सलाह से उसकी आत्मा की शांति के उपाय करने चाहिए। अगर सपने में मरा हुआ व्यक्ति आशीर्वाद दे रहा है तो इसका मतलब आपको अपने किसी कार्य में बड़ी सफलता हासिल होने वाली है। अगर मृत व्यक्ति बार बार आपका नाम ले रहा है तो इसका मतलब है कि वो आपको कोई अनहोनी के बारे में बताने की कोशिश कर रहा है।

डिस्क्लेमर: यहां पर दी गईं सारी जानकारियां स्वप्न ज्योतिष पर आधारित हैं, नेड्रिक न्यूज इनकी पूर्णतया सत्यता की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता। इन बातों से सिर्फ अपने जीवन की घटनाओं का अंदाजा लगाइए, इन पर पूर्ण विश्वास मत रखिए।

और पढ़ें: सपने में भगवत गीता देखना होता है शुभ, जानें क्या कहना चाहती है आपकी किस्मत?  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here