दुनिया में कई बड़े धर्म हैं. जिसमे इस्लाम धर्म तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही मुस्लिम आबादी भी तेजी से बढ़ रही है. वही मुस्लिम धर्म में मस्जिद जाना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस्लाम धर्म में लोग अक्सर मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते है. वही ईद के दौरान मस्जिदों में काफी रौनक देखने को मिलती है. लेकिन क्या आप जानते है दुनिया की उन खुबसूरत मस्जिदों के बारे जो दुनिया की ख़ूबसूरती को चार चाँद लगाती है. अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते है कि दुनिया के प्रसिद्ध मस्जिदों के बारे में इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग देखने आते हैं.
ये हैं दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत मस्जिदें
शेख लोत्फोल्ला मस्जिद – ईरान के इस्पाहन शहर में यह खूबसूरत मस्जिद मौजूद है. इसमें की गई नीली नक्काशी इसको दूसरी मस्जिदों से अलग बनाती है. इस मस्जिद का निर्माण 1602 से लेकर 1619 के दौरान हुआ था. इस खूबसूरत और विशाल मस्जिद में ईरानी आर्किटेक्चर का नायाब नमूना नजर आता है.
शेख सैय्यद ग्रैंड मस्जिद – संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी में यह मस्जिद स्थित है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शेख सैय्यद ग्रैंड मस्जिद बेहद खूबसूरत है. इसके अंदर दुनिया का सबसे बड़ा हाथ से बुना कालीन रखा गया है, जिसे 12000 कलाकारों ने बनाया है.
अक्सुनकुर मस्जिद – अक्सुनकुर मस्जिद इजिप्ट की राजधानी काहिरा में स्थित है. इस निर्माण 14वीं शताब्दी में तुर्क शैली में किया गया है. अक्सुनकुर मस्जिद में इसके संस्थापक शम्स अल-दीन अक्सुनकुर और उनके बेटों के मकबरे हैं.
ब्लू मस्जिद – तुर्की के इस्तांबुल में स्थित सुल्तान अहमद मस्जिद को आमतौर पर ब्लू मस्जिद के नाम से जाना जाता है. इसकी भव्य छत पर 20,000 हाथ से पेंट की गई नीली इजनिक टाइलें लगाई हैं.
नसीर ओल मोल्क मस्जिद – यह मस्जिद ईरान में स्थित है, इसे पिंक मॉस्क या गुलाबी मस्जिद के तौर पर भी जाना जाता है. यह ईरान की सबसे खूबसूरत मस्जिदों में से एक है.
also read : गुजरात में 5 साल से चल रही फर्जी अदालत का पर्दाफाश, जज से लेकर वकील तक सब निकले फर्जी.
अल हरम मस्जिद – सऊदी अरब के मक्का शहर में यह पवित्र मस्जिद स्थित है. अल हरम मस्जिद दुनियाभर के मुसलमानों के आस्था का केंद्र है। यह इस्लाम धर्म के बहुत ही पवित्र स्थानों में शामिल है. यह दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है और यहां पर नमाज पढ़े बिना हज यात्रा को पूरा नहीं माना जाता है. हज के समय यहां पर चार लाख से अधिक लोग रहते हैं.
अल अक्सा मस्जिद – इजरायली शहर जेरूसलम में अल-अक्सा मस्जिद स्थित है. माना जाता है कि यह इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल है. यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त अल-अक्सा मस्जिद मुसलमानों और यहूदियों दोनों के लिए पवित्र स्थान है.