आज के आधुनिक युग में आप घर बैठे कुछ भी मंगवा सकते हैं। आपको बस एक बार क्लिक करना है और आपकी पसंदीदा चीज़ कुछ ही समय में आपके पास पहुंच जाती है। ऐसे में अब आप ऑनलाइन पौधे भी मंगवा सकते हैं। जी हां, हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं, वाकई ऐसी कई वेबसाइट मौजूद हैं जहां से आप अपनी पसंद का कोई भी पौधा खरीद सकते हैं। कई वेबसाइट पर तो अपनी पसंद के पौधों के साथ-साथ बागवानी के औज़ार खरीदने की सुविधा भी दी जा रही है। इस आर्टिकल में टॉप 5 वेबसाइट्स की जानकारी देंगे, जहां से आप हर तरह का पौधा ऑर्डर (Online Plants) करके घर पर मंगवाकर अपनी गार्डनिंग का शौक पूरा कर सकते हैं।
और पढ़ें: अगर आप चाहते हैं कि आपके घर की तुलसी रहे हरी भरी तो इन टिप्स को करें फॉलो
पौधा घर (Paudha Ghar)
www.paudhaghar.in भी एक इंडियन नर्सरी की ऑनलाइन साइट है, जहां इनडोर प्लांट्स, आउटडोर प्लांट्स, सकलेंट्स, हर्बल प्लांट्स, सेमी शेड प्लांट्स, गिफ्टिंग के लिए प्लांट्स, फ्लावर या वेजिटेबल प्लांट्स भी है।
अमेजन (Amazon)
देश की सबसे बड़ी शॉपिंग साइट Amazon पर हर तरह के पौधे बिकते हैं। Amazon से आप घर के लिए लकी प्लांट से लेकर डेकोरेटिव प्लांट, फूल वाले पौधे, हर्बल प्लांट, वेजिटेबल प्लांट, फ्रूट प्लांट, कंटेनर और यहां तक कि गार्डनिंग टूल्स तक सब कुछ ऑर्डर कर सकते हैं। पौधे मंगाने के लिए आप www.amazon.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
उगाऊ (Ugaoo)
www.ugaoo.com सिर्फ़ पौधों की साइट नहीं है। यह एक एग्री टेक स्टार्टअप भी है। इस साइट की मदद से आप हर तरह के पौधे, बीज, गमले, बागवानी के लिए औज़ार मंगवा सकते हैं। अगर आप पहली बार बागवानी कर रहे हैं तो ugaoo.com आपको शॉपिंग साइट के साथ-साथ गाइड के तौर पर भी मदद करेगी।
माई बगीचा (My Bageecha)
अगर आपने अपने ऑफिस, घर, बालकनी, गार्डन या छत को पौधों से सजाने का फैसला किया है, तो आप mybageecha.com पर जाकर किसी भी तरह का पौधा खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट पर सिर्फ पौधे ही नहीं बल्कि फूलों, सब्जियों, मसालों, औषधीय जड़ी-बूटियों और माइक्रोग्रीन्स के बीज भी मिलते हैं।
प्लांट्स गुरु (Plants Guru)
www.plantsguru.com पर बागवानी के लिए कई खास पौधे उपलब्ध हैं। इस साइट पर आपको एयर प्यूरीफायर से लेकर फूल, सब्ज़ियाँ, जड़ी-बूटियाँ तक हर तरह के पौधे मिलेंगे जो सर्दी, गर्मी और मानसून में उगते हैं। बगीचे को सजाने के लिए सजावट और बागवानी के लिए खाद भी इस साइट पर उपलब्ध है।
डिस्क्लेमर: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
और पढ़ें: गर्मियों में खिलने वाले इन 6 पौधों से सजाएं अपना घर, इनकी देखभाल भी है बेहद आसान