पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि उन्हें देखने से भी हमें भरपूर ऊर्जा मिलती है। पौधों की सुंदरता हमें बहुत आकर्षित करती है, जिसके कारण आजकल लोग बगीचों की बजाय अपने बेडरूम में भी पौधे रखना पसंद करते हैं। ताकि इन पौधों के कारण आसपास का वातावरण शुद्ध रहे। इसीलिए, आज हम यहां आपके बेडरूम में लगाने के लिए 10 सबसे अच्छे पौधों के बारे में बात करने आए हैं।
और पढ़ें: 10 सर्वश्रेष्ठ इनडोर फूल वाले पौधे जो सुंदर होने के साथ-साथ पूरे वर्ष खिलते हैं
मनी प्लांट (Money Plant)
मनी प्लांट बेडरूम के लिए बहुत शुभ होता है। यह पौधा आर्थिक समस्याओं को दूर करता है। इसे खिड़की के पास रखने से जीवन में तरक्की मिलती है और परिवार में खुशियां बढ़ती हैं।
बम्बू प्लांट (Bamboo Plant)
बेडरूम में बांस का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस पौधे को बेडरूम में लगाने से पति-पत्नी के बीच प्रेम भी बढ़ता है।
लैवेंडर प्लांट (Lavender Plant)
लैवेंडर पौधा देखने में न केवल सुंदर है उसके फूल के सुगंध से मन प्रफुल्लित हो जाता है। इसलिए इस पौधे को बेडरूम में जरूर लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में इस पौधे को लगाने से सुख शांति बनी रहती है।
स्नेक प्लांट(Snake Plant)
स्नेक प्लांट वास्तु के हिसाब से बेडरूम के लिए बेस्ट है। यह नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह बेडरूम के सारे दूषित वायु को शुद्ध करने में मदद करता है।
एलोवेरा (Aloe Vera)
औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा का पौधा घर के अंदर वायु को शुद्ध करने में मदद करता है। कार्बन डाइऑक्साइड के मात्रा को कम करके ऑक्सीजन के मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है।
पीस लिली (Peace Lily)
पीस लिली एक बहुत ही आकर्षक पौधा है। यह पौधा रात में ओक्सिजेन प्रस्तुत करता है। इसलिए यह बेडरूम के लिए बहुत उपयोगी है।
ऐरेका पाम (Areca Palm)
ऐरेका पाम पौधा बेडरूम की सुंदरता को बढ़ाता है। कमरे के अंदर जितनी भी टोक्सिन है उन सभी को साफ़ करने में मदद करता है।
स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
स्पाइडर प्लांट कमरे के अंदर हवा को प्राकृतिक उपाय से शुद्ध करता है। इसलिए महंगे एयर पूरिफिएर की जरुरत नहीं पड़ती है।
इंग्लिश आइवी प्लांट (English Ivy plant)
इंग्लिश आइवी का पौधा बेडरूम की सुंदरता को तो बढ़ाता ही है, साथ ही इस पौधे को ज्यादा देखभाल करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
गार्डेनिया (Gardenia)
गार्डेनिया पौधे के फूलों की खुशबू कमरे के अंदर के माहौल को खुशनुमा बना देती है। इस प्रकार का पौधा तनाव से भी राहत दिलाता है। यह वास्तु के अनुसार भी शुभ है।
और पढ़ें: Top 10 Lucky Plants: गिफ्ट में देने के लिए सबसे बेहतरीन पौधे, चमक जाएगी किस्मत