घर में हर चीज हम वास्तु के अनुसार रखते हैं ताकि घर में खुशहाली बने रहे लेकिन हमें घर के अन्दर पेड़-पौधे भी वास्तु शास्त्र अनुसार के अनुसार रखें चाहिए ताकि इनकी वजह से भी घर में खुशहाली और समृद्धि आए साथ ही नकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको 10 उन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं वास्तु के अनुसार लगाने चाहिए और ये पौधें काफी लकी भी होते हैं.
Also Read- ये हैं घर में अंदर रखें जाने वाले 5 बेहतरीन बोन्साई पौधे.
बांस का पौधा (Bamboo Plant)
इस लिस्ट में पहले पौधें का नाम बांस का पौधा है. वास्तु के अनुसार, बांस का पौधा आपके घर में खुशी और धन लाता है और घर में रखन शुभ माना जाता है.
मनी प्लांट (Money Plant)
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट का पौधा रखना भी शुभ होता है. कहा जाता है कि मनी प्लांट के जितना बढ़ा होता है उतने घर में पैसे आते हैं साथ ही घर में खुशहाली भी आती है.
लैवेंडर का पौधा (Lavender Plant)
लैवेंडर का पौधा बेहद खुशबूदार होता है जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस पौधें के लगाने से तनाव कम होता है साथ ही दिमाग भी शांत होता है.
पीस लिली (Peace Lily)
इसी के साथ लिस्ट में अगला नाम पीस लिली का पौधा है. यह पौधा प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है. वहीँ इस बेडरूम में रखने से नींद अच्छी आती है और मन शांत रहता है.
स्नेक प्लांट (Snake Plant)
वहीँ अगला नाम स्नेक प्लांट का है इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है साथ ही इसे लगाने से मानसिक तनाव भी कम होता है. वहीं
तुलसी (Tulsi)
हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधा सबसे पवित्र पौधा है. वहीँ इस पौधे को घर में रखना बेहद फायदेमंद होता है. इस पधे को रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
वहीँ घर में पीले रंग का गुलदाउदी का पौधा रखना भी शुभ है. इस पौधे को रखने से व्यक्ति की प्रतिभा और आत्मविश्वास को बढ़ाता है साथ ही बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग इसे उपहार में देना शुभ मानते हैं.
ऑर्किड (Orchids)
ऑर्किड का पौधा सफलता और समृद्धि का प्रतीक है वहीं इस पौधें को घर में लगाने से सकारात्मकता आतियो है तो वहीं घर-परिवार में खुशियां भी आती है.
जेड प्लांट (Jade Plant)
इसी के साथ घर में जेड प्लांट को भी काफी शुभ माना गया है. इस प्लांट को समृद्धि लाने का प्रतीक माना जाता है और इसे घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है.
कमल का फूल (lotus Plant)
इसी के घर में कमल का फूल भी लगाना चाहिए. इसे आप घर में पानी में रख सकते हैं और इसे लगाने से देवी लक्ष्मी कि कृपा तो वहीँ घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बनी रहती है.
Also Read- Sugar के Patient के लिए घर में ये पौधे लगाना है सबसे फायदेमंद…. .