Helmet Market India Details – इन दिनों हेलमेट की चेकिंग को लेकर दिल्ली पुलिस बहेद सख्त हो चुकी है. इस साल के पहले 3 महीन के दौरान 1.70 लाख चालान काट चुकी है. इसके बाद भी कई राइडर हेलमेट पहनने से कतराते हैं. जिसमे आपको ज्यादा तर 18 से 25 साल के लड़के शामिल हैं इनके अन्दर लापरवाही का ऐसा खून घुस जाता है कि ये३ इस बात तक को भूल जाते हैं कि इनके पीछे परिवार भी हैं. हेलमेट पहनने से एक तरफ जहां आप तगड़े चालान से बच सकते हैं. तो दूसरी तरफ आपकी सेफ्टी बढ़ जाती है.
ALSO READ: क्या है ONDC, जहां 250 का बर्गर 109 रुपये में मिल रहा है?
हेलमेट हादसों से हमेशा आपकी सुरक्षा करता है. कई शहरों में हेलमेट नहीं पहनने वालों पर ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है. कई लोग हेलमेट इस वजह से नहीं पहनते क्योंकि उनकी बाल खराब होते हैं. वहीं, कुछ लोगों को हेलमेट महंगा लगता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे मार्केट के बारे में बता रहे हैं जहां हेलमेट की कीमते 100 रुपए से शुरू हो जाती हैं.
Helmet Market India Details
सस्ते हेलमेट का ये मार्केट दिल्ली के झंडेवालान एरिया में स्थित है. न्यू दिल्ली स्टेशन से इसकी दूरी 5.6km है. यहां 100 मीटर के एरिया में हेलमेट की शॉप मौजूद हैं. जिसका ज्यादातर एरिया नाइवालान कवर करता है जहाँ पर आपको गाड़ी से हर एक पार्ट्स मिल जाएंगे. फिर चाहे वो गाड़ी का बोनट हो या फिर दो चक्का गाड़ी का हेलमेट. यहां पर होलसेल के दाम पर हेलमेट खरीद सकते हैं. यहां पर हेलमेट की बड़ी रेंज है. डिसमें कैप हेलमेट से लेकर हैवी हेलमेट तक शामिल हैं.
ALSO READ: Top 5 Smartwatches under Rs 5000: ये रहे सबसे बेहतरीन फीचर वाले सस्ते स्मार्टवॉच.
शॉप पर होलसेल के साथ रिटेल में भी हेलमेट खरीद सकते हैं. हालांकि, यहां से थोक में हेलमेट खरीदने पड़ते हैं. हेलमेट में लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह की वैराइटी मिलती हैं. ऐसे में ISI मार्क देखकर ही हेलमेट खरीदें.
100 रुपये की हैरान करने वाली कीमत
यहां पर पहली बार हेलमेट की प्राइस सुनकर कानों पर यकीन करना मुश्किल होता है, क्योंकि इसकी शुरुआत सिर्फ 100 रुपए से हो जाती है. वहीं, 1500 रुपए में सबसे अच्छी क्वालिटी वाला हेलमेट मिल जाता है. इस हेलमेट की अन्य मार्केट में प्राइस 2000 रुपए या उससे भी कहीं ज्यादा होती है. इस मार्केट में ISI मार्क वाले कई हेलमेट मिलते हैं.
इनमें STUDDS कंपनी के हेलमेट की सबसे बड़ी रेंज है. इनकी मार्किंग भले ही ISI की हो लेकिन इनकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है और आप भी खरीदने के बाद सोचेंगे की अगर आपको रोज़ बाहर निकलना है ऑफिस के काम से तो दिल्ली वालों के लिए हेलमेट यहीं से लेना चाहिए. जो मजबूत भी है और सस्ते दाम में भी है.
‘दिल्ली में रहना है तो हेलमेट-हेलमेट कहना है’
झंडेवालान में भले ही माल होलसेल में मिलता हो लेकिन दिल्ली में हेलमेट उतना ही जरूरी है जितना जिन्दगी के लिए सांस. जी हां दिल्ली की पुलिस वैसे ही पूरे देश में चालान के लिए मशहूर है जैसे ही आप दिल्ली की सीमा में घुसते हैं आप को ये समझ लेना चाहिए की कैमरे की नजर भले आप पर ना जाए लेकिन दिल्ली पुलिस की नज़र तुरंत पहुंच जाएगी. इतनी तेज्ज होती है दिल्ली पुलिस. इसलिए दिल्ली में गाड़ी लेकर चलना है तो हेलमेट पहना अनिवार्य है.
ALSO READ: ये हैं भारत के 10 सबसे ज्यादा कमाऊं रेलवे स्टेशन…