आपने अपने जीवन में बहुत सारी शादियाँ देखी होंगीं, लेकिन मध्यप्रदेश के खरगोन जिला एक अनोखी शादी हुई. जहाँ एक बैल और गाय की शादी करायी गई. जिसमें एक बैल को दूल्हा बनाया और गाय को दुल्हन बनाया गया. महाराष्ट्र के जलगांव जिले के 50 से अधिक गांव के भरवाड़ समाज और मालधारी समाज के हजारों सामाजिक बंधुओं ने इस अनोखी शादी का आयोजन किया. इस शादी में कई गाव के लोग शामिल हुए थे.
और पढ़ें : सीमा हैदर की तरह एक और पाकिस्तानी महिला शादी करने आई भारत, जानिए पूरा मामला
बैल बना दूल्हा और गाय बन गई दुल्हन
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर महेश्वर में गाय और बैल की शादी करायी गई. जिसमें बैल को दुल्हे की तरह और गाय को दुल्हन की तरह सजाया गया. और डीजे बैंड बाजे के साथ हजारों बाराती बैल की बारात में दुल्हन बनी गाय का विवाह करने पहुंचे. गावं वालों ने इस विवाह को शिव विवाह नाम दिया. इस शिव विवाह में दुल्हन गौ माता नंदिनी और दूल्हा नंदी नंदकिशोर विवाह में बंधन में बंधे. दुल्हन बनी गाय और दूल्हा बना बैल की उम्र 12 महीने है जिनकी शादी गावं वालों ने मिलकर करायी. इस शिव विवाह को हिन्दू धर्म की सारी रीति-रिवाजों के साथ सम्पन कराया गया.
बैल और गाय की शादी क्यों करायी गई?
महाराष्ट्र के रहने वाले राणा भगत ने बताया, मुझे काफी समय पहले एक विचार आया था, कि एक बैल और गाय का विवाह कराया जाए. साथ ही बताया कि जब मैं गुजरात से महाराष्ट्र आया तो मैंने सोचा गावं में एक अनुष्ठान करूंगा. और साथ में यह भी निर्णय लिया कि गाय और बैल का विवाह होगा.
पुराने समय में ऋषि महात्मा गाव और बैल का विवाह कराते थे. जिससे शिव विवाह भी कहा जाता है. जिसमें बैल को दुल्हे की तरह तैयार कर गाय को दुल्हन की तरफ तैयार कर उनकी विवाह कराया जाता है. इस अनोखी शादी में कई गावं के लोग भी शामिल थे. महिलाओं की भी एक बड़ी भीड़ इस शादी में शामिल हुई थी. इस शिव विवाह में दुल्हन गौ माता नंदिनी और दूल्हा नंदी नंदकिशोर विवाह में बंधन में बंधे. जिसके बाद पुरे विधि-विधान के साथ बैल और गाय का विवाह कराया गया.
और पढ़ें : आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने दी 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमला करने की धमकी