हम सभी इस वक्त सोशल मीडिया के दौर में जी रहे हैं। ये वो दौर है, जब अधिकतर लोग अपना समय सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर बिताते है। सोशल मीडिया लोगों का मनोरंजन तो करता ही है। साथ ही साथ ये कमाई का भी एक बड़ा जरिया बनता जा रहा है। आजकल लोग इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है यूट्यूब। यूट्यूब कई सारे क्रीएटर्स को अपना कंटेंट बनाने और उसके पैसे कमाने का मौका देता है। कई सारे क्रीएटर्स आजकल अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। ऐसा ही एक क्रीएटर का नाम हैं भुवन बाम।
BB ki Vines से बनाई अपनी पहचान
अगर आप यूट्यूब या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज करते होंगे तो आपने भुवन बाम का नाम जरूर सुना होगा। अगर आप भुवन के बारे में जानते होंगे, तो आपको BB Ki Vines के बारे में भी मालूम होगा। ये भुवन के यूट्यूब चैनल का नाम है, जिससे ही वो पूरे देश में पॉपुलर हुए। इस चैनल पर भुवन कॉमेडी वीडियो बनाते हैं, इसमें वो खुद ही अलग अलग किरदारों की एक्टिंग करते हैं। खासतौर पर युवा उनकी इन वीडियोज को काफी पसंद करते नजर आते हैं।
ऐसा करने वाले बने देश के पहले यूट्यूबर
इसी चैनल ने भुवन को देशभर में पहचान दिलाई और उनको सबसे फेमस यूट्यूबर में से एक बना दिया। हाल ही में सब्सक्राइबर्स के मामले में भुवन ने सबको पछाड़ दिया। वो देश के पहले ऐसे यूट्यूब बने जिन्होंने 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स के आंकड़ा को पार किया।
Bhuvan Bam की कमाई के बारे में जानिए…
अब क्योंकि भुवन इतने फेमस हो चुके हैं कि उनको पसंद करने वाले तमाम लोग उनसे जुड़ी बातें जानने चाहते हैं। साथ ही लोगों को ये जानने में भी काफी दिलचस्पी रहती है कि आखिर भुवन कितनी कमाई करते हैं। आइए आज हम आपको भुवन की नेट वर्थ के बारे में कुछ बातें बताते हैं…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल से ही भुवन बाम नेट वर्थ 22 करोड़ रुपये है। बात अगर उनके हर महीने की कमाई की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक भुवन हम महीने 95 लाख रुपये कमाते हैं। इसमें स्पॉन्सरशिप्स भी शामिल हैं।
इसके बारे में techtofacts.com की एक रिपोर्ट बताती हैं कि यूट्यूबर भुवन बाम Mivi के ब्रांड एम्बेसेडर है। इससे वो हर साल 4 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। इसके अलावा वो Myntra के एम्बेसेडर भी हैं, जिससे उनको हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं भुवन बाम और भी कई कंपनियों के एम्बेसेडर हैं।
भुवन एक क्रीएटर तो हैं ही। वो अपना यूट्यूब चैनल चलाने के साथ कई शॉर्ट मूवीज में भी काम करते हैं। इसके अलावा म्यूजिक का भी काफी शौक है। भुवन कई म्यूजिक वीडियोज में काम करते नजर आ चुके हैं। वहीं अब बहुत जल्द ही वो वेब सीरीज की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। वो ढिंढोरा सीरीज के जरिए डेब्यू करेंगे। भुवन की ये वेब सीरीज 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।