आजकल ऐसे कम ही लोग आपको मिलते होंगे, जो Whatsapp का इस्तेमाल ना करते हो। किसी जानने वाले को मैसेज करना हो, उनके साथ फोटो, वीडियो या कुछ भी शेयर करना हो, Whatsapp इन सबमें हमारी मदद करता है। ये मैसेजिंग ऐप हमारे डेली लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुकी है।
इन दिनों अधिकतर स्मार्टफोन में एक से ज्यादा सिम के ऑप्शन मिलते हैं। ऐसे में कई लोग अपने स्मार्टफोन में एक से ज्यादा Whatsapp चलाना चाहते हैं, लेकिन ऐप में आपको ये फीचर नहीं मिलता। Whatsapp एक ही स्मार्टफोन में मल्टीपल अकाउंट चलाने का ऑप्शन नहीं देता।
हां, ये जरूर है कि आप दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन में एक से ज्यादा अकाउंट जरूर चला सकते हैं। वो कैसे, आइए इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं…
इन फोन्स में मिलता हैं Clone ऐप का ऑप्शन
कई कंपनियों के स्मार्टफोन में आपको किसी भी ऐप का क्लोन बनाने का ऑप्शन मिलता है, जिसमें सैमसंग, Vivo, शाओमी, Oppo, वनप्लस और Realme शामिल हैं। फोन की सेटिंग में ही ये फीचर मिलता है।
Xiaomi में ये फीचर Dual App, Vivo और Oppo में App Clone, सैमसंग में Dual Messanger और Oneplus में Parallel Apps के नाम से ये फीचर उपलब्ध है। अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको Whatsapp का दूसरा अकाउंट यूज करना है, तो सेटिंग में आपक ऐप का क्लोन बना सकते हैं।
अगर फोन में नहीं है Clone ऐप का ऑप्शन तो…
इसके अलावा अगर आपके फोन में क्लोन ऐप करने का फीचर नहीं है, तो आप एक और तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए प्ले स्टोर पर जाएं और App Clone सर्च करें। यहां से जो ऐप आपको सही लगे, उसको डाउनलोड कर सकते हैं। इससे Whatsapp का क्लोन तैयार हो जाएगा।
बिजनेस अकाउंट का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
दो Whatsapp अकाउंट एक ही स्मार्टफोन में चलाने का एक और तरीका है। इसके लिए आप Whatsapp Business ऐप का भी यूज कर सकते हैं। बड़ी बात ये है कि ये फीचर एंड्राइड के साथ iOS दोनों फोन में काम करता है। हालांकि ये भी है कि अगर आप WhatsApp बिजनेस ऐप के जरिए किसी को कॉन्टेक्ट करेंगे तो सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाएगा कि आप व्हाट्सएप बिजनेस का इस्तेमाल कर रहे हैं।