शाओमी इंडिया ने भारत के ग्राहकों के लिए बैटरी बदलवाने का प्रोग्राम यानी की बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसके तहत बैटरी बदलवाने की एक कीमत तय की गई है। इस प्रोग्राम के तहत शाओमी फोन के ग्राहक पैसे देकर बैटरी चेंज करा सकेंगे।
कंपनी के जारी किए गए एक बयान के मुताबिक इस प्रोग्राम का लाभ ग्राहकों को नजदीकी सर्विस सेंटर पर भी मिल जाएगा। उसके लिए ग्राहकों को अपने नजदीकी शाओमी के सर्विस सेंटर पर जाना होगा। बैटरी रिप्लेस करने की नौबत आने पर 499 रुपये में बैटरी बदली जा सकेगी।
बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शाओमी, एमआई और रेडमी तीनों ब्रांड के फोन के लिए जारी की गई है। बैटरी चेंज कराने की 499 रुपये शुरूआती कीमत है, बाद में इसकी कीमत में इजाफा किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक, ग्राहक शिओमी सर्विस और एप के जरिये अप्वाइंटमेंट भी बुक कर सकते है।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही Xiaomi ने 70 स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है, जिन्हें अब कोई सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं दिया जाएगा। कंपनी के जरिये फोन के सॉफ्टवेयर में कोई बदलाव नहीं होगा। इस लिस्ट में Redmi Note 7, Redmi K20, Redmi 7, Mi 9 SE और Mi Play समेत 70 स्मार्टफोन शामिल हैं। फिलहाल बैटरी रिप्लेसमेंट को लेकर कंपनी ने प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 499 रुपये बताई गई है।