Elon Musk ने Twiter में 9 परसेंट की हिस्सेदारी लेने के कुछ ही समय बाद ही Twitter को पूरी तरह से खरीद लिया है। हालांकि Elon Musk की इस नई डील को प्रोसेस होने में कुछ महीनों का समय लगेगा। दरअसल जब से Elon Musk ने twitter पर पोस्ट कर लिखा था कि वो Twitter को खरीदना चाहते है, तब से ये खबर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई थी। हालांकि Elon की ट्विटर खरीदने की खबर को लेकर बहुत से सोशल मीडिया पर Memes भी बने, जैसे – इतने में तो श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देश को खरीदा जा सकता हैं।
Elon Musk ने ट्विटर खरीदने के बाद ट्वीट कर बताया कि हालिया सामाजिक परिवेश में किसी भी लोकतंत्र देश में फ्री स्पीच पर बहुत काम करने की जरूरत है। Elon ने साथ में ये भी बताया कि वो ट्विटर में नए-नए अच्छे फीचर्स जोड़ेंगे और ट्विटर को पहले की अपेक्षा ज्यादा प्रभावकारी बनाएंगें।
Elon ट्विटर के अल्गोरिदम को ओपन सोर्स रखकर विश्वास को आगे बढ़ाना चाहते है। Elon ट्विटर के पुराने फीचर्स बोट्स को हटाकर सभी ऑथेंटिक ह्यूमन को इस प्लेटफॉर्म पर जोड़ना चाहते है। कुल मिलाकर देखा जाए तो Elon Musk बहुत जल्द ट्विटर को एक नया रूप देने की तैयारी में लग गए हैं। जिससे ट्विटर के यूजर्स की संख्या में और वृद्धि हो और साथ- साथ ट्विटर लोगों के बीच पहले से ज्यादा लोकप्रिय हो।
ट्विटर CEO पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी?
Elon Musk ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल को ट्विटर कंपनी से छुट्टी दे दी जाएगी। दरअसल Elon Musk ने ट्विटर खरीदने के बाद कहा था कि उन्हें ट्विटर के हालिया मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है और वो ट्विटर के मैनेजमेंट में बहुत बदलाव करना चाहते हैं। Elon Musk ट्विटर खरीदने से पहले भी ट्विटर की पॉलिसी को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं।
वहीं इन सबके बीच ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की ओर से भी एक बड़ा बयान सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पराग ने अपने कर्मचारियों से कहा कि अब कंपनी का भविष्य अनिश्चित है। उन्होंने कहा कि एलन मस्क के नेतृत्व में ट्विटर का भविष्य अंधकार में है। किसी को नहीं मालूम की कंपनी किस दिशा में जाएगी। उनके इस बयान के बाद से ही पराग के ट्विटर से छुट्टी होने के कयास लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें पिछले साल नवंबर में ही पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ बनाया गया था।
ट्विटर का इतिहास –
ट्विटर एक अमेरिकन कंपनी है जिसका Headquarter San Francisco,California, United States में है। जैक डोर्से ने इवान विलियम्स, बिज स्टोन और नोआ ग्लास के साथ मिलकर ट्विटर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट की शुरूआत 15 जुलाई 2006 में की गई थी। पूरी दुनिया में ट्विटर यूजर की संख्या लगभग 217 मिलियन हैं तो वहीं भारत भारत में ट्विटर यूजर की सख्यां लगभग 23.6 मिलियन हैं।
भारत में सबसे ज्यादा ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। नरेंद्र मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 66.6 Million+ हैं।
ट्विटर में मिलते है ये फीचर्स…
ट्विटर के जरिए हम देश और दुनिया के किसी भी मुद्दे पर पोस्ट कर सकते है, जिसे ट्विटर की भाषा में ट्वीट कहते हैं। आपको बता दें ट्विटर में ट्वीट 140 Characters की text या उससे कम की भी कर सकते है। ट्विटर के जरिए हम एक-दूसरे से बात-चीत भी कर सकते हैं| ट्विटर पर हम अपने और किसी अन्य यूजर के ट्वीट्स को लाइक, रीट्वीट भी कर सकते हैं। इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी लोकप्रिय शख्सियत मौजूद हैं, जिन्हें हम बड़ी आसानी से फॉलो कर सकते हैं और उनसे जुड़े रह सकते हैं। हालांकि ट्विटर की इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए हमें ट्विटर पर रजिस्टर होना पड़ता है। ट्विटर के माध्यम से हमें देश और दुनिया की खबरें भी मालूम होती रहती हैं। ट्विटर के जरिए Hashtag {#} का उपयोग कर हम किसी भी टॉपिक को देश और दुनिया में ट्रेंड करवा सकते हैं।