आज के समय ज्यादातर लोग व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं. चाहे कोई वीडियो शेयर करनी हो या फोटो इसकी मदद से दुनियाभर में अपने दोस्त या संगे संबंधियों को शेयर कर दिया जाता है. इतना ही इसमें कॉलिंग जैसी सुविधा के अलावा अन्य भी कई फीचर्स उपलब्ध हैं.
वहीं, व्हाट्सएप भी अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए और उनके अनुभव को बेहतर करने के लिए तरह-तरह के कई नए फीचर्स पेश करता रहता है. हाल ही में कंपनी ने अपना एक नया फीचर डार्क मोड (Dark Mode) लॉन्च किया है. इस मोड को स्टेबल वर्जन में रोलआउट किया गया है.
वहीं, अब कंपनी एक और नए फीचर पर कार्य कर रही है. खबरों के अनुसार सर्च मैसेज ऑन दी वैब (Search Messages on the Web) के नाम से इस फीचर को पेश किया जाएगा. इसे गूगल बीटा प्रोग्राम के तहत देखा गया है. वो बात अलग है कि अभी इस फीचर को WhatsApp Web के लिए ही टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि ये ऑपशन सिर्फ Frequently Forwaded Message के सामने ही दिखाई देगा.
WABetaInfo पर दी गई जानकारी की मानें तो इस फीचर को अभी सिर्फ WhatsApp Web के लिए ही टेस्ट कर रहे हैं. जिसका नाम Search Messages on the Web बताया जा रहा है. इस फीचर के जरिए आप ये चेक कर पाएंगे कि जो मैसेज आपके पास आया है वो फेक तो नहीं है. इस फीचर्स के तहत चेक करने के लिए मैसेज के बराबर में एक सर्च बटन दिखाई देगा.
WABetaInfo की मानें तो जब भी कोई आपको मैसेज फॉरवर्ड करेगा तो उस मैसेज के सामने सामने एक सर्च आइकन बनकर आएगा. उस पर टैप करने पर आपको उसमें लिखा देखेगा कि क्या आप ये मैसेज वेब पर सर्च करना चाहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर है. कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही यूजर्स के बीच लॉन्च किया जा सकता है.