इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऐप है। जिससे इसे सेक्योर करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। वहीं अब इसमें पेमेंट करने का ऑप्शन भी दिया जा चुका है। अब ऐसे में वॉट्सऐप आपके अकाउंट की पूरी लॉगिन प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने जा रहा है। इसके लिए डबल वेरिफिकेशन कोड फीचर पर काम किया जा रहा है।
दरअसल, वॉट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (Wabetainfo) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फीचर के जरिये एक वॉट्सऐप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर लॉग-इन करने के लिए डबल वेरिफाई करने का फीचर लाने जा रही है। इस फीचर के आने के बाद आप जब किसी दूसरे डिवाइस में अपना वॉट्सऐप लॉग-इन करने की कोशिश करेंगे तो आपको पुराने डिवाइस पर एक 6 अंकों का कोड आएगा। इस कोड को आपको अपने नए डिवाइस में डालना होगा। दिए गए कोड के मैच होने पर ही आप नए़ डिवाइस में वॉट्सऐप को लॉगिन कर पाएंगे।
डबल वेरिफिकेशन से मिलेगी मजबूत सेक्योरिटी
डबल वेरिफिकेशन के जरिये 6 अंकों का कोड मिलने पर वेरिफिकेशन प्रक्रिया और ज्यादा मजबूत होगी। जानकारी के मुताबिक, जब भी आप नए फोन से वॉट्सऐप लॉग इन करते हैं, तो चैट को लोड और बैकअप करने के लिए रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ऑटोमैटिक कोड भेजा जाता है। ऐसा इंफोरमेशन की मिसयूज के रोकथाम के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि इससे पहले वॉट्सऐप पर फर्जी लॉगिन के कई मामले सामने आए थे। इसी वजह से इस डबल वेरिफिकेशन कोड को लाया जा रहा है।
नोटिफिकेशन के जरिये दी जाएगी जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के लागू किए जाने के बाद जब भी आप किसी नए डिवाइस में पुराने वॉट्सऐप को लॉग इन करने की कोशिश करेंगे, तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा। उसमें लिखा होगा कि यह वॉट्सऐप अकाउंट पहले से ही किसी डिवाइस में लॉग-इन किया हुआ है। अगर आपको फिर भी वॉट्सऐप लॉगिन करना है, तो पुराने डिवाइस में भेजे गए कोड को नए डिवाइस पर डालना होगा। इस तरह लोगों को पता चल जाएगा कि कोई उनके खाते में लॉग इन करने का प्रयास कर रहा है और वे प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दूसरा वेरिफिकेशन कोड शेयर नहीं करेंगे।
बता दें कि ये नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स को मिलेगा। इसका मकसद वॉट्सऐप लॉगिन प्रक्रिया को मजबूत करना और अकाउंट की व्यक्तिगत जानकारी को सेक्योर रखना है। इसके साथ ही डेटा के दुरुपयोग को रोकना है। बहरहाल वॉट्सऐप अकाउंट में लॉग इन करते समय सुरक्षा की एक और परत जोड़ने पर काम किया जा रहा है।