व्हाट्ऐप दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर इन्सटेंट मेसेजिंग ऐप है। इसके साथ ही व्हाट्ऐप अपने सेक्योरिटी बनाए रखने के लिए नए-नए फीचर्स भी जोड़ते रहता है। हाल ही में व्हाट्ऐप Dissapearing Messages का फीचर्स लेकर आया था। अब फिर से व्हाट्ऐप नया फीचर लेकर आया है, जिसमें बैन अकाउंट को दोबारा से रिस्टोर किया जा सकता है।
व्हाट्ऐप में जल्द ही आप बैन से अपने अकाउंट्स को रिस्टोर कर सकेंगे। फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। जल्द ही इसे नए यूजर्स के लिए निकाला जा सकता है। ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए है।
अकाउंट बैन होने पर करे ये काम
अगर आपको अकाउंट गलती से बैन हो जाता है तो जो यूजर इसे लॉगइन नहीं कर पाता, वो यूजर्स बैन हटाने की अपील बीटा वर्जन के जरिये कर सकते है। बैन हुए अकाउंट के यूजर्स को व्हाट्ऐप सपोर्ट को कॉन्टैक्ट करना होगा। बैन अपील का ऑप्शन बीटा वर्जन पर ही मिलेगा। रिक्वेस्ट भेजने के बाद व्हाट्ऐप सपोर्ट आपके अकाउंट को चेक करेगा।
वेरिफिकेश के बाद होगा रिस्टोर
चेक करने पर अगर आपने किसी भी नियमों का उल्लंघन नहीं किया होगा तो ही आपका अकाउंट रिस्टोर हो पाएगा। अगर चेकिंग के दौरान आपके डिवाइस और अकाउंट में किसी भी तरह का टर्म एंड कंडिशंस का उल्लंघन पाया गया तो आप अपना अकाउंट रिस्टोर नहीं करवा पाएंगे। चेकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर फिर से वेरिफाई करना होगा। वेरिफिकेश कंप्लीट होने के बाद यूजर्स अपना अकाउंट इस्तेमाल कर सकेंगे और चैट्स भी वापस आ जाएंगे।