Whatsapp सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल आजकल बड़ी संख्या में लोग करते हैं। मिनटों में मैसेज भेजने से लेकर और भी अपनों से जुड़े रहने में ये ऐप लोगों के काफी काम आती है। वहीं अपनी यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए Whatsapp भी अपनी ऐप में कई तरह के बदलाव करता रहता हैं, जिससे लोगों का इसे इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस बेहतर हो।
अब Whatsapp में ऐसा ही कुछ फिर हुआ। Whatsapp में एक साथ कई नए फीचर का ऐलान किया गया। Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए ये फीचर्स लाए गए हैं। इन नए फीचर्स से Whatsapp के वॉइस मैसेज में बड़ा बदलाव होगा। वॉइस मैसेज के लिए कंपनी ने कुल 6 नए फीचर जारी किए, जिनमें आउट ऑफ चैट प्लेबैक, पॉज/रिज्यूम रिकॉर्डिंग, वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन, ड्राफ्ट प्रीव्यू, रिमेंबर प्लेबैक और फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्डेड मेसेज शामिल हैं। आइए इनके बारे में एक एक कर जान लेते हैं…
आउट-ऑफ-चैट प्लेबैक फीचर
Whatsapp का ये नया फीचर यूजर्स को अब वॉइस मैसेज चैट के बाहर सुनने का भी ऑप्शन देगा। इससे ये फायदा होगा कि लोग वॉइस मैसेज सुनते हुए दूसरे काम भी कर सकेंगे। जैसे अगर आप कोई लंबा वॉइस मैसेज सुन रहे हैं, तो इसके साथ ही आप दूसरे यूजर से चैट भी कर सकेंगे। अभी ऐसी सुविधा नहीं मिलती।
Pause-Resume रिकॉर्डिंग फीचर
वॉइज मैसेज रिकॉर्ड करते समय अब यूजर्स को उसे पॉज और रिज्यूम करने का भी ऑप्शन मिलेगा। यानी आप वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते वक्त उसे बीच में रोककर आगे उसी जगह से रिज्यूम कर सकेंगे। इससे यूजर्स को पूरा वॉइस मैसेज बार बार रिकॉर्ड नहीं करने पड़ेंगे।
वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन
वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन का फीचर आपको साउंड का विजुअल रिप्रेजेंटेशन देगा, जिससे रिकॉर्डिंग करने में काफी मदद मिलेगी।
ड्राफ्ट प्रीव्यू
वहीं बात ड्राफ्ट प्रीव्यू वाले फीचर की करें तो ये यूजर्स को वॉइस नोट भेजने से पहले उसको सुनने की सुविधा देगा।
रिमेंबर प्लेबैक
रिमेंबर प्लेबैक फीचर से यूजर वॉइस मैसेज सुनने के दौरान उसे पॉज कर सकते हैं और फिर उसी जगह से शुरू भी कर सकते हैं।
फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्ड मैसेज
वहीं, फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्डेड मैसेज से यूजर्स को वॉइस मैसेज की स्पीड 1.5x और 2x करने का ऑप्शन मिलेगा। इससे आप तेजी से मैसेज सुन सकते हैं।