चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo नए साल 2021 के आते ही भारत में अपने दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। Vivo V23 और Vivo V23 Pro को कंपनी 5 जनवरी को लॉन्च करेगी। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स कमाल के होंगे। वीवो India की तरफ से स्मार्टफोन का टीजर भी जारी किया गया, जिसके मुताबिक फोन का डिजाइन आईफोन 13 सीरीज जैसा होगा। Vivo V23 के किनारे कर्व्ड की जगह फ्लैट होंगे।
बात Vivo V23 सीरीज के फीचर्स की करें तो इन स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा। Vivo V23 की बिक्री Flipkart से होगी। Flipkart पर फोन के कुछ फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक फोन में बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
इस स्मार्टफोन में सबसे खास बात ये होगी कि भारत का ऐसा पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें कलर चेंजिंग पैनल दिया गया है। लाइट रिफ्लेक्ट होने पर के रंग आपको बदलते हुए दिखेंगे।फोन का बैक पैनल ग्लास का होगा। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Vivo V23 को Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 8GB का रैम दिया जाएगा। 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे ये फोन लॉन्च होगा। बात स्मार्टफोन की करें तो वो लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगी।