सर्दियों के मौसम में गीजर सबसे बड़ा ज्यादा इस्तेमाल होता है क्योंकि गीजर सर्दियों के मौसम में कुछ ही मिनटों में गर्म पानी कर देता है और ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ एक स्विच ऑन करना पड़ता है लेकिन इस इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए साथ हर सीजन में गीजर सर्विस भी करवानी चाहिए और आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके साथ एक बड़ा हादसा हो सकता है.
Also Read- Whatsapp में आ रहे हैं 5 कमाल के फीचर्स, अब एक फोन में चलेंगे 2 नंबर.
गीजर का इस्तेमाल करने से पहले करवा लें सर्विस
दरअसल, गीजर का इस्तेमाल करने से पहले इसकी सर्विस करवा लें ताकि कोई हादसा न हो. कई बार ऐसा होता है गीजर के अंदर की रोड टूट जाती है और इस रोड के टूट जाने के कारण नल में करेंट और शॉक लग सकता है इसलिए गीजर का इस्तेमाल करने से पहले इसकी जाँच करवा लें.
वहीं गीजर के अंदर का एनोड रॉड हर साल चेक करना चाहिए क्योंकि इस पर कई बार गंदगी की लेयर जम जाती है और फिर पानी गर्म होने में वक्त लगने लगता है. इसी के साथ अगर आप गैस वाले वॉटर गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो गैस लीकेज की जाँच करवा लें.
वहीँ गीजर से निकलने वाला पानी कभी बहुत गर्म निकलेगा और कभी यह गुनगुना निकले तब गीजर की हीटिंग कॉइल के ऊपर मिनरल डिपॉजिट जम जाते हैं और इसके रिपेयर की जरूरत पड़ती मिनरल डिपॉजिट ज्यादा जम जाएं तो वाटर आउटलेट पाइप भी दिक्कत करता है. इसके कारण गीजर का पानी ठीक से नहीं निकलता है और हीटिंग कम्पोनेंट्स में ब्लॉकेज हो जाता है. ऐसे समय में आपको किसी इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर गीजर के पाइप को रिप्लेस करवाने की जरूरत पड़ सकती है.
इसी के साथ गीजर से पानी लीक होना सबसे बड़ी समास्या है और इस वजह से अगर गीजर में कही लीकेज है तो ये काफी खतरनाक हो सकता है. ऐसे में इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर ठीक गीजर जल्द से जल्द ठीक करवा लें. गीजर से आवाज आ रही है तब भी गीजर को सर्विस करवा लें ये एक बड़ी समास्या हो सकती है.
गीजर यूज करते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान
वहीं गीजर ऐसा खरीदें जिसमें ऑटो कट का ऑप्शन हो जिसके कारण पानी पूरी तरह गर्म होने पर ये बंद हो जाए, इससे खतरे की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है.
वहीं गीजर यूज करते वक्त आपको बिजली का झटका न लगे इसलिए नल चलाते वक्त या शॉवर से नहाते समय कभी भी गीजर का स्विच ऑन न करें. गीजर का गर्म पानी इस्तेमाल करने से पहले 10 से 15 मिनट पहले गीजर का स्विच ऑन करें साथ ही पानी गर्म कर लें.
Also Read- इस दिन से Google Pay, Paytm and PhonePe की UPI आईडी हो जायेंगी बंद!.