कॉम्प्लिकेटेड ये वर्ड ज्यादातर मायनों में परेशान करने वाला है लेकिन लेकिन लेकिन जब बात पासवर्ड की आती है तो यही कॉम्प्लिकेटेड वर्ड सबसे ज्यादा काम आता है। जी हां आज हम पासवर्ड से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में जानेंगे जो आपको हैरान कर देंगी और तो और इससे जुड़ी सामने आई हालिया रिपोर्ट को जानने के बाद तो आप चौंक जाएंगे।
पासवर्ड का कॉम्प्लिकेटेड होना बेहद जरूरी है क्योंकि दुनिया डिजिटलाइजेशन की तरफ तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सोशल नेटवर्किंग साइट्स यूज करना हो या फिर क्वीक पेमेंट की बात हो पासवर्ड इसमें सबसे अहम कड़ी है। अगर पासवर्ड कॉम्प्लिकेटेड नहीं हुआ तो डेटा और पैसा दोनों ही अनसेफ रह सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि किसी मजबूत पासवर्ड मजबूत रखा जाए।
हाल ही में पासवर्ड मैनेजर कंपनी NordPass ने मौजूदा साल 2020 में लोगों के यूज किए सबसे बेकार पासवर्ड की एक लिस्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि 123456 का इस्तेमाल लोगों ने पासवर्ड तौर पर बहुत किया और यह पासवर्ड सबसे ज्यादा Unsafe है। 123456789 का नंबर इसके बाद आता है। NordPass के मुताबिक इन पासवर्ड्स का अंदाजा कोई भी आसानी से लगा सकता है। इतना ही नहीं आसानी से डेटा चुरा सकता है।
नंबर वाले पासवर्ड्स के अलावा भी कई लोग और भी बहुत सारे आसान से पासवर्ड लगाते हैं। कंपनी का कहना है कि लोग 111111, 123123, 12345, picture1, password, 12345678, 1234567, qwerty, abc123, 1234567890, senha, Million2, 000000, 1234, aaron431, iloveyou, password1 और qqww1122 जैसे नंबर वाले आसान से पासवर्ड खूब इस्तेमाल में लाते हैं।
अलग-अलग कैटगरी की बात की जाए तो aaron431 पासवर्ड का यूज किसी इंसान के नाम पर बहुत सारे लोगों ने किया तो वहीं खाने के नाम पर chocolate को खूब पासवर्ड बनाया गया। Iloveyou और pokemon को भी बाकी कई लोगों ने पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया। अगर आपने भी ऐसे भी पासवर्ड अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए सेट किए हैं तो उन्हें जल्द बदलें शायद आपका डेटा और पैसा दोनों ही पहले से ज्यादा सेफ हो जाए।