एलन मस्क के ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद से ही ट्विटर सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच अब पूरी डील से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, खबर है कि एलन मस्क ने ट्विटर की डील को होल्ड पर कर दिया। इस डील को होल्ड करने का कारण स्पैम अकाउंट्स है। इस स्पैम अकाउंट्स को लेकर एलन मस्क ने कई सवाल खड़े किए। जिसको लेकर ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने अब जवाब दिया है।
स्पैम अकाउंट्स पर पराग ने किए ट्विट्स
दरअसल, पराग अग्रवाल ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर ट्विटर का पक्ष रखा। पराग ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर स्पैम अकाउंट्स पर बीते लंबे समय से काम कर रहा है। पराग ने ट्वीट किया कि छोटे में ये जान लीजिए कि स्पैम अकाउंट्स होते क्या है। फेक या फर्जी अकाउंट्स स्पैम होते है, जो किसी व्यक्ति ने या किसी कंपनी ने फर्जी तरीके से बनाए होते है।
पराग ने पहले ट्वीट में लिखा कि आज वो स्पैम पर कुछ बात करने वाले है। इसके बाद उन्होंने 14 ट्वीट और किए और स्पैम पर बात की। पराग ने ट्वीट कर कहा कि पहली बात तो इसमें कोई शक नहीं कि स्पैम, ट्विटर चलाने वालों के लिए दिक्कतें पैदा करते हैं और इसीलिए ये हमारे बिज़नेस को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। और इसीलिए हम हर रोज़ ज्यादा से ज्यादा स्पैम अकाउंट्स की जांच कर उन्हें हटा रहे हैं। अगर कोई इस मामले में इससे अलग बात करता है तो वो बिलकुल गलत है।
पराग ने ट्वीट कर अपनी की हुई बात से ये साफ कर दिया कि ट्विटर स्पैम अकाउंट्स को कम करने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। इसके बाद पराग ने अपनी तरफ से कुछ बातों को तथ्यों के तौर पर सामने रखा।
पराग ने आगे कहा कि स्पैम को आप सिर्फ किसी व्यक्ति द्वारा बनाए और ऑटोमेटेड केवल इन्हीं दो हिस्सों में नहीं बांट सकते है। कुछ ऐसे भी अकाउंट्स या कहें तो एक कैंपेन हैं जो किसी इंसान ने बनाया है लेकिन उसमें ऑटोमेशन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें कुछ अकाउंट्स ऐसे भी हैं जो फर्जी नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वो उन कैंपेन को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। ऐसे में इन अकाउंट्स को पहचानना ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे अकाउंट्स को पहचानने के लिए हम किसी एक तरीके पर निर्भर नहीं रह सकते। अगर आपको लगता है कि आप आज एक सेट ऑफ रूल्स बना दें जो कल भी काम आएंगे तो आप गलत सोच रहे हैं।
इसके बाद पराग ने अगला ट्वीट कर कहा कि हम हर रोज 5 लाख से ज्यादा स्पैम अकाउंट्स को सस्पेंड करते हैं। आम तौर पर तब तक इन पर किसी की नज़र भी नहीं पड़ती। हम हर हफ्ते लाखों अकाउंट्स लॉक भी करते हैं जिन पर हमें शक होता है या अगर वो वेरिफिकेशन नहीं पास कर पाते है।
पराग की ट्विट्स पर एलन का रिएक्शन
ट्वीट के जरिए पराग ने ये तो बताया कि वो हर रोज़ फर्जी अकांउट्स को हटाते हैं, साथ ही ये भी बताया कि इन्हें पहचानने में इन दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। ट्विटर पर ऐसे कई अकाउंट्स भी हैं जो रियल अकाउंट्स हैं लेकिन फर्जी मालूम होते है। और कुछ फर्जी अकाउंट्स हैं जो यूज़र्स को काफी नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन वो देखने पर रियल अकाउंट्स ही जान पड़ते हैं।
जाहिर तौर पर पराग के ये ट्वीट किसके लिए किए जा रहे है ये किसी से छिपा नहीं है। पराग के ट्वीट करने के बाद उनके एक ट्विट पर एलन मस्क ने “टट्टी” यानी Poop की इमोजी वाला रिएक्शन दिया।
…तो एलन तोड़ेंगे डील?
वहीं मंगलवार को एलॉन मस्क ने Teslarati के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए डील को लेकर नई जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘मेरा ऑफर ट्विटर की SEC फाइलिंग की एकुरेसि पर आधारित था। कल, ट्विटर के CEO ने सार्वजनिक तौर पर 5 प्रतिशत से कम बोट्स होने का सबूत देने से साफ मना कर दिया। ऐसे में अब ये डील तब तक नहीं होगी जब वो साबित नहीं कर देते।
एलन मस्क की इन बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि पराग के ट्वीट से एलन मस्क खासा नाराज हुए है। जिसके बाद ट्विटर की डील में तनातनी हो रही है। हालांकि अगर एलन मस्क इस डील से अपने हाथ खींच लेते है तो कॉन्ट्रेक्ट नियम के मुताबिक उन्हें अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ेगी।