टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज महंगे होने से आम आदमी पर महंगाई का एक और बोझ बढ़ गया। चाहे वो एयरटेल हो या जियो या फिर वोडाफोन-आइडिया इन सभी कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स के दाम बीते महीने बढ़ा दिए, जिसके बाद से ही लोगों को रिचार्ज कराना महंगा पड़ रहा है।
वैसे अधिकतर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को जो महीने वाला प्लान ऑफर करती हैं, वो 30 दिन का ना होकर 28 दिनों का होता है। यानी इन रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। ऐसे में साल के हिसाब से देखें तो इससे यूजर्स को पूरे साल में एक एक्स्ट्रा रिचार्ज करना होता है, जिससे ये कंपनियां काफी मोटी कमाई भी करती है।
हालांकि अब प्रीपेड प्लान की वैधता फिर से 30 दिनों की हो सकती है। दरअसल, TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को कम से कम एक तो ऐसा टैरिफ प्लान लाने को कहा है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन की हो। इसको लेकर TRAI ने एक अधिसूचना जारी की और कहा- ‘सभी टेलिकॉम कंपनियों को कम से कम 30 दिन की वैलिडिटी वाला एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर ऑफर करना चाहिए।’
TRAI के मुताबिक यूजर्स को इस नए बदलाव से यूजर्स काफी फायदा होगा। उनको अपनी सहूलियत के हिसाब से सही वैलिडिटी वाले प्लान के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। TRAI ने कहा कि यूजर्स की तरफ से ऐसी शिकायतें आ रही थीं जिसमें ये कहा गया कि उनको मंथली प्लान्स के लिए साल में 13 बार रिचार्ज कराना पड़ता है और इससे वो ठगा हुआ महसूस करते हैं। कंपनियों को TRAI के इस आदेश का पालन 60 दिनों में करना होगा।