Home अन्य टेक Top 5 Mobiles under 15000 : ये हैं 5G टेक्नोलॉजी वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन

Top 5 Mobiles under 15000 : ये हैं 5G टेक्नोलॉजी वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन

0
Top 5 Mobiles under 15000 : ये हैं 5G टेक्नोलॉजी वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन
Source- Google

Top 5 Mobiles under 15000 – देशभर में अब स्मार्टफोन का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है और अब 5G सर्विस पर अपग्रेड होने के बाद लोग 5G टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन ले रहे हैं लेकिन हर कोई फोन लेने से पहले बजट क खास ध्यान रखता है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको 15,000 की कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं.

Also Read- Top 5 5G Smartphones: ये हैं सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन. 

Redmi Note 10T 5G

Redmi Note 10T 5G
Source- Google

15,000 की कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में पहला नाम Redmi Note 10T 5G यह रेडमी फोन N1, N3, N40, N77 और N78 5G Band सपोर्ट करता है.  वहीँ सी फोन में आपको 4 जीबी रैम के साथ परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट मिलता है.  यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की लार्ज डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है. इसी के साथ इस स्मार्टफोन में आपको 48 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 8 एमपी फ्रंट कैमरा मौजूद है. वहीँ इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी है और इस स्मार्टफोन को कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है.

Samsung Galaxy F23 5G – Top 5 Mobiles under 15000

Samsung Galaxy F23 5G
Source- Google

सैमसंग फोन 12 5जी स्मार्टफोन है. इस फोन में N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28, N38, N40, N41, N66 और N78 शामिल है.  यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.  इस फोन में Qualcomm Snapdragon 750G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.  Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1080×2408 पिक्सल है.  सैमसंग का इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50MP+8MP+8MP दिया गया है.  इसके साथ ही फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  वहीं सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है और इस फोन की कीमत 12,999 हैं.

Vivo T2X 5G

Top 5 Mobiles under 15000
Source- Google

ये वीवो फोन भी 15,000 की कीमत ववाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है. ये वीवो फोन   n1, n3, n8, n28A n77 और n78 5जी बैंड्स दिए गए हैं यह फोन Dimensity 6020 प्रोससर पर काम करता है.   इस फोन में 6.58-इंच एफएचडी+ डिसप्ले दी गई है.  डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP + 2MP सेंसर मौजूद है तथा सेल्फी और वीडियो कॉॅलिंग के लिए यह 8MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है.  पावर बैकअप के लिए वीवो मोबाइल 5,000एमएएच बैटरी हाई और इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है.

POCO M4 5G – Top 5 Mobiles under 15000

POCO M4 5G
Source- Google

POCO M4 5G फोन भी इस लिस्ट एम् शामिल है.  पोको फोन N1, N3, N5, N8, N28, N40 और N78 5जी बैंड सपोर्ट करता है. वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है.  इस फोन में 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले मौजूद है तथा फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है साथ ही 5,000एमएएच बैटरी एक साथ ये फोन 12,999 रुपये कीमत में मिल जायेगा.

moto-g51-5g

moto-g51-5g, Top 5 Mobiles under 15000
Source-Google

Moto G51 5G स्मार्टफोन में 6.8-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है.  मोटोरोला के 5G स्मार्टफोन है और ओस फोन में 50MP+8MP+2MP कैमरा सेंसर और 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं इस मोटो जी51 5जी फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इस फोन की कीमत 12,999 है.

Also Read- Top 7 Camera Phones : फोटोग्राफी के लिए सबसे बेहतर हैं ये स्मार्टफोन. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here