देश कोरोना की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है। संक्रमितों की संख्या में बेहतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है और हर रोज साढ़े तीन लाख के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं और हजारों लोगों की मौतें हो रही है। कोरोना के इस भयानक चेन को तोड़ने के लिए कई राज्यों में संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है। लोग भी अब हर तरह की सावधानियां बरतते नजर आ रहे हैं।
कोरोना से बचने के लिए सबसे जरुरी है मास्क का यूज करें और घर में रहे। खबरों के मुताबिक कोरोना के लगभग 85 फीसदी मामले घर पर ही दवा लेने और सावधानियां बरतने से ठीक हो जा रहे हैं। अभी कोरोना के समय में नो-कॉन्टैक्ट इंफ्रारेड थर्मामीटर की जरुरत हर किसी को पड़ रही है।
इससे बिना बॉडी में टच किए ही टेम्परेचर को मापा जा सकता है। आज हम आपको 3000 रुपये से कम कीमत वाली कुछ इंफ्रारेड थर्मामीटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कोरोना की इस भीषण घड़ी में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Omron MC 720
इस नो कॉन्टैक्ट इंफ्रारेड थर्मामीटर की कीमत 2,799 रुपये रखी गई है। फीचर की बात करें तो इस नो कॉन्टैक्ट थर्मामीटर में 3 इन 1 मेजरमेट मोड, वन सेकंड मेजरमेंट के साथ-साथ और भी अन्य दूसरे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
BPL Accu Digit
इस शानदार नो कॉन्टैक्ट इंफ्रारेड थर्मामीटर को BPL Technologies ने बनाया है। इसकी कीमत 2,688 रुपये हैं। इस थर्मामीटर में 20 रीडिंग्स तक को स्टोर किया जा सकता है। ये नो कॉन्टैक्ट थर्मामीटर एक LCD डिस्प्ले और बैकलाइट के साथ आता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है।
Beurer 79518
यह बेहतरीन नो कॉन्टैक्ट थर्मामीटर 6 इन 1 फंक्शन के साथ आता है। जिसकी कीमत 2,599 रुपये हैं। इससे थर्मामीटर ईयर, फोरहेड टेम्परेचर, सरफेस टेम्परेचर ऑफ ऑब्जेक्ट और लिक्विड के तापमान को भी मापा जा सकता है। खबरों के मुताबिक यह ऑप्टिकल हाई टेम्परेचर अलार्म के साथ आता है।
Aahyog Wellness 2306
इस नो कॉन्टैक्ट इंफ्रारेड थर्मामीटर की कीमत 1899 रुपये है। जिसमें कई तरह के बेहतरीन फीचर्स नहीं दिए गए हैं। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Dikang EN digital thermometer 2
इस नो कॉन्टैक्ट थर्मामीटर की कीमत 1574 रुपये है। यह नो-कॉन्टैक्ट थर्मामीटर LCD डिस्प्ले और फोरहेड टेम्परेचर मीजरमेंट के साथ आता है। इसमें 16 मेजरमेंट्स तक को स्टोर किया जा सकता है।