उफ्फ ये गर्मी! हाय ये गर्मी! आजकल गर्मी का सितम ही कुछ ऐसा कि हर किसी के मुंह से ये ही लाइन निकल रही है। अप्रैल का महीना अभी आधा भी नहीं बीता कि इस बीच पारा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। इस भीषण गर्मी में लोगों के हाल बेहाल होना शुरू हो गए। ऐसे में लोग गर्मी के कहर से बचने के लिए एसी का सहारा लेते हैं। ये एसी गर्मी में तो राहत देता है, लेकिन इसके साथ ही जेब पर भी इसका काफी असर पड़ता है। एसी से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। अगर आप भी एसी के चलते ज्यादा आने वाले बिजली के बिल से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इसे कम कर सकते हैं। चो चलिए जान लेते हैं…
– कम टेंपरेचर पर एसी यूज नहीं करना चाहिए। कई लोग ऐसा मानते हैं कि अगर वो एसी को 16 डिग्री पर यूज करेंगे तो उन्हें सबसे ज्यादा कूलिंग मिलेगी, लेकिन ऐसा होता नहीं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ह्यूमन बॉडी के लिए आदर्श टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस होता है। इस टेंपरेचर पर एसी यूज करना बेस्ट माना जाता है। साथ ही इससे बिजली बिल भी कम आएगा।
– कभी कभी रात को सोते समय लोग एसी ऑन करके छोड़ देते हैं, जिससे वो पूरी रात चलता रहता है। इससे बिजली बिल काफी ज्यादा आता है। ऐसे में आप टाइमर के ऑप्शन का यूज कर सकते हैं। इससे आपका एसी पूरी रात चलेगा भी नहीं और बिल भी कम आएगा।
– एसी की समय समय पर सर्विस करना भी बहुत जरूरी होता है। एसी चलाने से पहले उसकी सर्विसिंग जरूर करा लें। साथ ही साथ फिल्टर को अच्छे से साफ करें। अगर 7 या 8 साल पुराना एसी है तो इसे बदल दें।
– AC ऑन करने से पहले रूम के दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर दें। इससे आपका कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा।
– AC के साथ पंखे का भी इस्तेमाल करें। AC चलाने के बाद अगर आपपंखा भी चला देते हैं, तो इससे रूम जल्दी ठंडा हो जाता है। इससे रूम के चारों कोनों तक हवा भी जाएगी। कमरा ठंडा हो जाने के बाद आप AC बंद कर सकते हैं। रातभर पंखा चलाने से भी आपका कमरा लंबे समय तक ठंडा रहेगा।