Oppo कंपनी के काफी टाइम से चर्चित मोबाइल Oppo Reno की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Oppo Reno 8 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 8 Series को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तहत Oppo Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8 Pro+ जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं।
दरअसल, Oppo Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8 Pro+ तीनों फोन की डिजाइन और फीचर्स काफी हद तक एक जैसे ही हैं। तीनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।
तीनों फोन की शुरुआती कीमत
Oppo Reno 8 की शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन यानी करीब 29,000 रुपये है। वहीं Oppo Reno 8 Pro की शुरुआती कीमत 2,999 युआन यानी करीब 34,900 रुपये और Oppo Reno 8 Pro+ की शुरुआती कीमत 3,699 युआन यानी करीब 43,000 रुपये है। इन तीनों फोन की भारत में मिलने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Oppo Reno 8 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में गोरिल्ला ग्लास, मीडियाटेक Dimensity1300 प्रोसेसर, 32 मेगापिक्सल का कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए गए है। Oppo Reno 8 में एंड्रॉयड 12 के साथ ColorOS 12.1 है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक Dimensity1300 प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। Oppo Reno 8 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo Reno 8 में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की सुपर फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है।
Oppo Reno 8 Pro की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, LPDDR4x रैम और 256GB तक की स्टोरेज, तीन रियर कैमरे जैसे और भी कई फीचर्स दिए गए है। Oppo Reno 8 में एंड्रॉयड 12 के साथ ColorOS 12.1 है। इसके अलावा इसमें 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड E4 डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 7 Gen 1 के साथ 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक की स्टोरेज है। Oppo Reno 8 PRO में भी तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बेस्ट कैमरा एक्सपेरियंस के लिए इसमें Mariana MariSilicon X चिप दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo Reno 8 PRO में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की सुपर फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है।
Oppo Reno 8 Pro+ की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में एचडी प्लस OLED डिस्प्ले, LPDDR4x रैम और 256 GB तक की स्टोरेज, लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। Oppo Reno 8 Pro+ में भी एंड्रॉयड 12 के साथ ColorOS 12.1 है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में Dimensity 8100-Max प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 GB तक की स्टोरेज है। Oppo Reno 8 Pro+ में भी तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बेस्ट कैमरा एक्सपेरियंस के लिए इसमें Mariana MariSilicon X चिप दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS/A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo Reno 8 Pro+ में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की सुपर फ्लैश चार्ज का सपोर्ट है।