टेक्नोलॉजी और खासतौर पर स्मार्टफोन्स की दुनिया में काफी तेजी से बदलाव हो रहे हैं। फोन्स में आजकल AI की खूबियों पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में इस समय एप्पल और सैमसंग का दबदबा है। लेकिन अब बहुत जल्द ही एक और कंपनी फोन इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही है जिसका नेतृत्व खुद एलन मस्क करेंगे। जी हां, आपने सही पढ़ा, अब बहुत जल्द ही एलन मस्क भी अपनी कंपनी टेस्ला का फोन बनाने की सोच रहे हैं। उन्होंने अपने हालिया ट्वीट के जरिए इस बात का खुलासा किया है।
और पढ़ें: सरकार ने ऑनलाइन गेम खेलने वालों को दी वॉर्निंग, स्मार्टफोन यूजर्स इन बातों का रखें ध्यान
एलन मस्क लॉंच करेंगे फोन
टेस्ला के CEO Elon Musk ट्विटर पर आए दिन फनी पोस्ट डालते रहते हैं। इस बीच उन्होंने बीते दिन एक ट्वीट किया, जिसमें टेस्ला फोन की फोटो उन्होंने पोस्ट की। पोस्ट करते हुए उन्होंने फॉलोअर्स से पूछा कि ‘क्या टेस्ला को फ़ोन बनाना चाहिए? 100% निजी और स्टारलिंक द्वारा संचालित।’ इसके साथ उन्होंने लिखा की आपको मुफ़्त 𝕏 प्रीमियम भी मिलता है।
आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कुछ खास बातें
एलन मस्क द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कई यूजर्स ने अपनी राय दी है। टेस्ला के सीईओ ने एक रिप्लाई में ट्विटर यूजर्स को बताया कि यह स्टारलिंग से कनेक्ट होगा। आपको बता दें कि स्टारलिंक एलन मस्क की सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस है, जो बिना वायर के दुनियाभर में फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस देती है।
Should Tesla make a phone? 100% private and powered by Starlink.
You get free 𝕏 premium too. pic.twitter.com/YvEdIt1PUM
— Elon Musk (Parody) (@ElonMuskAOC) June 19, 2024
इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से पूछा- क्या टेस्ला फोन में फ्री स्पीच सर्वर मौजूद होगा? वहीं दूसरे यूजर ने पूछा- क्या टेस्ला फोन में XOS मौजूद होगा? यूजर ने कहा कि अगर फोन XOS पर चलता है तो मैं इसका इस्तेमाल जरूर करूंगा।
पहले भी कर चुके हैं ऐसे ट्वीट
एलन ने इससे पहले पिछले साल अगस्त में टेस्ला फोन को लेकर ऐसा ही एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में भी एलन ने एक स्मार्टफोन की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट करके पूछा कि क्या आप इस टेस्ला फोन को इस्तेमाल करना चाहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि टेस्ला फोन में एक्स ऐप पहले से इंस्टॉल होगा। बता दें, जब से एलन मस्क ने ट्विटर में बदलाव किए हैं, तब से वे लगातार प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रहे हैं।
Would you use the Tesla Phone?
X comes pre-installed. pic.twitter.com/jSwTQcuDr2
— Elon Musk (Parody) (@ElonMuskAOC) July 31, 2023
मस्क ने iPhone 12 मिनी की आलोचना की थी
इस पोस्ट पर रयान नाम के एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या वह टेस्ला स्मार्टफोन का वजन और आकार बता सकते हैं। उसने कहा कि अगर टेस्ला स्मार्टफोन का आकार और वजन उनके पसंदीदा फोन आईफोन 12 मिनी जैसा है, तो वह इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहेंगे। इस पर एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला फोन निश्चित रूप से बेहतर होगा। यह इससे खराब नहीं होगा।
और पढ़ें: अब आसानी से नहीं मिलेगा नया SIM कार्ड, ये शर्ते करनी होंगी पूरी