टाटा ग्रुप ने अपनी एक बेहद ही खास ऐप लॉन्च की है, जिसकी चर्चाएं हर तरफ हो रही है। इस ऐप का नाम है TATA NEU। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। ये एंडॉयड से लेकर iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। Tata Neu का साइज 105MB है।
सुपर ऐप है Tata Neu
Tata को एक सुपर एप है। सुपर एप्स का मतलब एक ऐसी ऐप होता है, जिससे जरूरत के आपके सारे काम हो जाएं। एक ही ऐप में आपको जरूरत की सारी चीजें मिल जाएं। Tata Neu ऐसी ही ऐप है।
एक ही ऐप में मिलेगीं कई सारी सुविधाएं
Tata Neu ऐप पर यूजर्स को कई सारी सर्विस एक साथ मिलेगीं। फ्लाइट की बुकिंग हो या फिर ग्रॉसरी शॉपिंग या UPI पेमेंट इन सभी की सुविधा एक ही ऐप पर आपको मिलेगी। ऐप की मदद से आप टाटा ग्रुप के कई सारे वेंचर की सेवाएं ले सकेंगे। ऐप से आपको एयर एशिया, एयर इंडिया, विस्तार की फ्लाइट टिकट बुक कर पाएंगे। बिग बास्केट से ग्रॉसरी और सब्जी भी खरीद सकेंगे। साथ ही साथ क्रोमा से सामान मंगा सकते हैं।
Tata 1mg से आप घर बैठे दवाई और मेडिकल सामान मंगा सकते हैं। इसके अलावा ऐप में टाइटन, तनिष्क और टाटा मोटर्स भी जल्द ही जुड़ेगा। इसके साथ ही Tata Pay के जरिए आप ब्रॉडबैंड, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, लैंडलाइन, मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज कर सकते हैं। इस पर आपको फूड डिलीवरी की भी सुविधा मिलेगी।
TATA IPL पर फ्री IPL मैच भी देखने को मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को Tata Neu के इंस्टाग्राम हैंडल पर Neu Quiz का जवाब देना होगा। इससे यूजर्स मैच के टिकट जीत सकते हैं।
ये स्पेशल फीचर्स भी मिलेंगे
Tata Neu ऐप में आपको कई स्पेशल फीचर्स भी मिलेंगे। जैसे NeuCoins। शॉपिंग करने पर ग्राहकों को NeuCoins मिलेंगे। एक NeuCoins का मतलब 1 रुपया होगा। इसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। लगातार शॉपिंग करके NeuCoins कमा सकते हैं। NeuCoins का यूज आप शॉपिंग में कर पाएंगे।
वहीं टाटा Neu में एक Stories सर्विस का भी ऑप्शन मिलेगा। इसमें ग्राहकों को डिजिटल मैगजिन पढ़ने का मौका मिलेगा। Stories में लाइफस्टाइल से लेकर फैशन से जुड़े लेख, वीडियो देखने-पढ़ने को मिलेंगे। इसके साथ ही एक NeuPass भी एक फीचर मिलेगा, जो फिलहाल ऐप पर उपलब्ध नहीं। NeuPass एक एक्सक्लूसिव मेंबरशिप सर्विस है। ग्राहकों को इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।