आज के समय में ज्यादातर लोग सोशल मीडिया (social media) पर है, जिनमें से कई लोग फेसबुक (Facebook) का इस्तेमाल करते हैं. यहां ज्यादातर लोग अपनी तस्वीर या वीडियो शेयर करने के अलावा अपनी लाइफ की खास-खास चीजों को शेयर करते हैं. वहीं, फेसबुक का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पूर्व किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए क्या आप ये भी जानते हैं? अगर नहीं तो आइए आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देते हैं, जिनका आपको फेसबुक का इस्तेमाल करने के दौरान खास ध्यान रखा है.
सोच-समझकर करें शेयर
फेसबुक पर कई यूजर्स ऐसे भी होते हैं जो बिना कुछ सोचे-समझे अपने वॉल यानी कि फेसबुक अकाउंट पर कुछ भी चीज शेयर कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. आपको अपने फेसबुक पर कोई भी पोस्ट शेयर करने से पहले ये जरूर ध्यान दे कि आपको कौन-सी निजी जानकारी अपने दोस्तों से शेयर करनी है या कौन-सी नहीं. क्योंकि आपके द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई निजी जानकारी का गलत तरह से इस्तेमाल भी हो सकता है.
हर जानकारियां सार्वजनिक करना जरूरी नहीं
आपको अपने फेसबुक पर सभी जानकारियों को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. कुछ ही जानकारी को सार्वजनिक रखें, लेकिन हर जानकारी को नहीं. जिनमें घर का पता, ऑफिस टाइमिंग और अन्य रोजमर्रा की जानकारियों को तो बिल्कुल भी अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा न करें.
फेसबुक फ्रेंड बनाने में करें ये गलती
अगर आप सोचते हैं कि आपके फेसबुक पर 600 से 700 दोस्त है, तो ये अच्छी बात है. लेकिन अगर इनमें से 10 भी ऐसे दोस्त हैं जिन्हें आप पहले से नहीं जानतें हैं तो इनमें से सभी आपके अच्छे दोस्त नहीं हो सकते हैं. इसलिए फेसबुक पर फ्रेंड बनाने के दौरान ध्यान रहे कि हर किसी को अपनी आईडी पर नहीं जोड़ना है. क्योंकि यहां पर अगर आप अपनी निजी जानकारी शेयर करते हैं तो ये हर किसी के लिए जानना जरूरी नहीं है.
दस्तावेजों को लेकर खास सावधानी- अक्सर कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने निजी दस्तावेजों की तस्वीर जैसे सार्टिफिकेट,पासपोर्ट, डिग्री आदि शेयर नहीं करना चाहिए.
नशे में न चलाएं फेसबुक- अगर आप एल्कोहलिक हैं तो ड्रिंक करने के बाद आपको अपने फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ज्यादा नशा होने पर या होश में न होने पर हम किसी तरह की कोई ऐसी पोस्ट शेयर कर देते हैं, जिन्हें नहीं करना चाहिए.