जापान की दिग्गज सोनी बंगी को 3.6 अरब डॉलर में खरीदने की तैयारी में है। बंगी डेस्टिनी के डेवलपर और बेहद लोकप्रिय हेलो फ्रैंचाइजी का मूल निर्माता है। ये खबर तब आई, जब माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कॉल ऑफ ड्यूटी डेवलपर एक्टिविजन ब्लिजार्ड को 68.7 बिलियन डॉलर में घोषणा हुई।
सोमवार देर रात इसको लेकर कंपनी के सीईओ पीट पार्सन्स ने एक बयान में कहा कि बंगी हमारे खेलों को स्वतंत्र रूप से प्रकाशित और रचनात्मक रूप से विकसित करना जारी रखेगा। हेलो माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के प्रमुख फ्रेंचाइजी में से एक है। हालांकि फिर कुछ सीक्वेल के बाद बंगी को एक स्वतंत्र कंपनी में बदल दिया गया।
साल 2013 में बंगी ने डेस्टिनी गेम लॉन्च किया जो बड़ी हिट साबित हुआ। प्लेस्टेशन स्टूडियो के प्रमुख हर्मन हुल्स्ट ने कहा कि मैं कई सालों से बंगी का प्रशंसक हूं। उनके द्वारा बनाए खेलों की मैंने प्रशंसा की और साथ ही इनका आनंद भी लिया। दुनिया के निर्माण में उनके कौशल के लिए बहुत सम्मान है। हुल्स्ट ने आगे कहा कि हम बंगी का स्वागत और समर्थन करने के लिए तैयार रहेंगे
वहीं सीईओ पार्सन्स ने कहा कि सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट (SIE) में हमें एक ऐसा साथी मिला, जो बिना शर्त के हमारा साथ देता है और जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी मनोरंजन बनाने के लिए हमारी दृष्टि को तेज करना चाहता है। उन्होंने कहा कि बंगी ने हमेशा हमारे अपने स्टार मैप के साथ भविष्य का चार्ट तैयार किया है।उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा मार्ग जो हमारे लोगों और हमारे समुदाय के लिए प्रेरित है।