आज के समय में हर दिन नए-नए मॉडल्स और फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। तमाम बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों के लिए भारत हब बना हुआ है। बढ़ते कंपटिशन को देखते हुए अब कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। मौजूदा समय में भारतीय बाजारों में realme, redmi, poco जैसी कंपनियों ने धूम मचा रखी है।
आजकल कंपनियां ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से ज्यादा रैम और अच्छी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को पेश कर रही हैं। अगर आप भी 6 GB RAM वाले स्मार्टफोन को कम बजट में ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है…आज हम आपको 6GB RAM वाले स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 15000 रुपये से भी कम है…
Poco X3
इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये हैं। POCO X3 में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 2340*1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 10 पर बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6 GB + 128 GB और 8 GB + 128 GB की स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा दिया गया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
VIVO Y20
इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत 14 हजार के करीब है। इसमें 6.51 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजॉल्यूशन 720*1600 पिक्सल है। इस मोबाइल फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल के साथ 2-2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप है। जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। इसमें 6GB और 64 GB का स्टोरेज दिया गया है।
Redmi 9 Power
इस मोबाइल फोन की कीमत 12,999 रुपये है। जिसमें 6.53 इंच का फुल एचडी + डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जो 18w के फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन 4GB+ 64 GB, 4 GB+ 128GB और 6GB+128GB जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल की बैटरी दी गई है।