अपने लाइफस्टाइल और अंग्रेजी के लिए प्रसिद्ध कांग्रेस नेता शशि थरूर आए-दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. वहीं, आजकल ये अपने एक खास गैजेट की वजह से सुर्खियों में हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर शशि की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें आप एक गैजेट को देख सकते हैं जो उनके गले पर लटका नजर आएगा. मामूली सा दिखने वाला ये गैजट आम नहीं है आइए आपको इस गैजट की खासियत बताते हैं…
चलता-फिरता पावरहाउस कहलाए जाने वाले पावरबैंक के बारें में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी चलते-फिरते एयरप्यूरीफायर के बारे में सुना व देखा है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि शशि थरूर के गले में जो डिवाइस लटका हुआ है वो एक चलता-फिरता एयरप्यूरीफायर है, जो एयरटैमर (AirTamer) है.
क्या है एयरटैमर की खासियत?
बता दें कि जिसके पास ये एयरटैमर होता है उसको किसी एंटी पॉल्यूशन मास्क या सैनेटाइजर की आव्यश्कता नहीं होती है. ये एयरटैमर हवा को साफ करने का कार्य करता है. लगभग 3 फुट तक की हवा को ये एयरप्यूरीफायर साफ करता है.
हर तरह के बैक्टिरिया को मारने में सक्षम
ई-कॉर्मस साइट अमेजन पर दी गई जानकारी के अनुसार एयरटैमर साथ होने से आपके पास खतरनाक वायुकण नहीं आते हैं. जिसके चलते आपको एकदम साफ और ताजी हवा मिलती है. इस गैजेट की मदद से बैक्टिरिया मार जाते है.
चार्ज करना है बेहद आसान
इतना ही नहीं इस एयरप्यूरीफायर को आप बेहद आसान तरीके से चार्ज भी कर सकते हैं. एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल के जरिए इसे आप चार्ज कर सकते हैं. बता दें कि अगर इस एयरप्यूरीफायर की कीमत कि तो इसे आप 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं इस एयरप्यूरीफायर के फिल्टर को बदलने की भी कोई भी जरूरत नहीं है. इस डिवाइस का वजन केवल 50 ग्राम है.
ट्वीट कर डिवाइस के बारे में बता चुके हैं थरूर
आपको बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने सांसद थरूर के गले में लटके देखे डिवाइस के बारे में 07 फरवरी को पूछा था, जिसका जवाब थरूर ने दिया था. वो बात अलग है कि कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने इस डिवाइस को जीपीएस ट्रैकर बताया था. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो इसे ऑनलाइन ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी भी कहा था.
आपको बता दें कि एक ट्विटर यूजर ने सांसद थरूर के गले में लटके देखे डिवाइस के बारे में 07 फरवरी को पूछा था, जिसका जवाब थरूर ने दिया था. वो बात अलग है कि कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने इस डिवाइस को जीपीएस ट्रैकर बताया था. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने तो इसे ऑनलाइन ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी भी कहा था.