होली की तैयारियां देशभर में जोर शोर पर जारी हैं। रंगों में
डूबने और जमकर होली खेलने के लोग तैयार हैं। लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी
कोरोना महामारी का साया होली पर छाया हुआ है। कोरोना का बढ़ता प्रकोप होली के
रंगों को थोड़ा फीका तो जरूर करेगा। लेकिन कोरोना के नियमों का पालन करते हुए लोग
अपने करीबियों के साथ इस त्योहार को मनाएंगे।
होली के दिन मौज मस्ती में लोग काफी डूब जाते है। ऐसे में ये
अंदाजा नहीं रहता कि कौन सा कलर किस पर गिर जाएं। होली के रंगों और पानी की वजह से
स्मार्टफोन के भी खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि आप
रंगों और पानी से अपने स्मार्टफोन की पहले ही हिफाजत कर लें। आइए आज हम आपको कुछ
ऐसे आसान ट्रिक्स के बारे में बता देते हैं, जिससे आप होली पर अपने स्मार्टफोन को
बचा सकते हैं…
– सबसे पुराना तरीका है लेमिनेशन। होली पर आप अपने स्मार्टफोन पर
लेमिनेशन कर सकते हैं। इससे उसकी शक्ल थोड़ी खराब हो सकती है। लेकिन महंगे फोन को
बचाने के लिए ये तरीका ठीक है। क्योंकि लेमिनेशन का खर्च भी काफी कम होता है।
– मार्केट में ऐसे कुछ लिक्विड प्रोटेक्शन मिलते हैं, जिनका
इस्तेमाल करके आप फोन को सुरक्षित करने के लिए कर सकते हैं।
– अगर आप अपने इसके लिए कोई खर्च नहीं करना चाहते है, तो ऐसे में
बेहद ही आसान ऑप्शन है प्लास्टिक का पाउच अपने जेब में रखें। होली खेलते समय फोन
को प्लास्टिक पाउस में रख दें। अगर आपके पास प्लास्टिक पाउच नहीं तो ये आसानी से मार्केट में मिल सकता
हैं।
– हो सके तो फोन को होली खेलते समय यूज ना करें। फोन पर बात करने
के लिए आप ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि अधिकतर ब्लूटूथ
वॉटरप्रूफ होते है। नहीं तो आप कोई सस्ता सा इयरफोन भी इसकी जगह पर इस्तेमाल कर
सकते हैं।
– इसके अलावा आप एक और तरीका अपना सकते हैं। होली के दौरान अपने
फोन के सभी खुले हिस्सों को एक टेप लगाकर ढंक दें, जिससे उसमें रंग और पानी ना
जाए। फोन के माइक, हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर को टेप से कवर कर दें।
– अगर गलती से भी फोन में पानी चला जाएं, तो एक कटोरी में कच्चा
चावल ले लें। उसमें अपने मोबाइल को रखकर
रात भर के लिए छोड़ दें। इस दौरान सिम कार्ड समेत बाकी चीज पहले ही निकाल लें। बीच-बीच
में फोन की पोजिशन को
भी बदलते रहें। ऐसा करने से फोन में जो पानी गया होगा, वो निकल जाएगा। चावल पानी
को सोख लेगा। फोन में जब भी पानी चला जाए तो पानी को सुखाएं बिना ऑन ना करें, ऐसा
करन से शॉर्ट सर्किट हो सकता है। फोन को हेयर ड्रायर से सुखाने की भी गलती ना
करें।