सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsappअक्सर ही स्कैमर्स के निशाने पर बना रहता है। अलग अलग पैतरें अपनाकर वो Whatsapp यूजर्स को निशाना बनाने की कोशिश करते रहते हैं। Whatsapp पर लोगों को फंसाने का स्कैमर्स ने एक नया तरीका अपनाया है। इसके जरिए कुछ लोगों के Whatsapp पर एक ऐसा मैसेज आ रहा है कि आपकी ऐप पिंक हो जाएगी।
New Pink Whatsapp Officially Launched with Extra Features Must try this…अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है, तो सावधान हो जाएं। इसके साथ जो लिंक दिया गया है, उसे भूलकर भी ओपन ना करें। साइबर एक्सपर्ट ने मैसेज के साथ भेजे लिंक को ओपन करने से मना किया है। अगर लिंक पर क्लिक किया जाता है तो इससे यूजर्स का Whatsapp अकाउंट हैक हो सकता है। लिंक पर क्लिक करने से आप अपने WhatsApp अकाउंट को खो भी सकते हैं।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट राजशेखर ने बताया कि राजशेखर राजहरिया के मुताबिक यूजर्स को पिंक व्हाट्सऐप से सावधान रहना चाहिए। ग्रुप्स में APK डाउनलोड लिंक के साथ इस वायरस को फैलाया जा रहा है। ऐसे में Whatsapp Pink के नाम वाले लिंक पर यूजर्स क्लिक ना करें। इससे उनके फोन का एक्सेस हैकर्स के हाथों में जा सकता है।
साइबर इंटेलिजेंट फर्म Voyager Infosec के मुताबिक यूजर्स को केवल ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही किसी भी ऐप को इंस्टॉल करना चाहिए। इसकी जगह कहीं से या किसी थर्ड पार्टी स्टोर से ऐप को इंस्टॉल करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपका सारा डेटा स्कैमर्स के पास जा सकता है। इसके जरिए आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड तक हो सकता है।
वहीं इस पर Whatsapp का कहना है कि ऐसे फ्रॉड से लोगों क बचकर रहना चाहिए। यूजर्स के पास ऐसे मैसेज या लिंक आता है तो इसकी शिकायत ऐप में उपलब्ध रिपोर्ट सेक्शन में जा कर सकते हैं। इस तरह के कंटेंट या कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर देना ज्यादा बेहतर है।