स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने A सीरीज का जबरदस्त 5G हैंडसेट OPPO A54 5G लॉन्च कर दिया है। इसमें क्वॉड कैमरा और क्वॉलकॉम का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मार्केट में उतारा है।
अपने बेहतरीन कैमरा फीचर्स के लिए जानी जाने वाली OPPO ने इस हैंडसेट में 16 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा और 48 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा दिया है। आईए जानते हैं OPPO A54 की कीमत और इसके बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…
OPPO A54 Specifications and Features
OPPO A54 स्मार्टफोन के 4 GB और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,500 रुपये है। यह हैंडसेट फैंटेस्टिक पर्पल और Fluid ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 * 2400 पिक्सल है। इसमें snapdragon 480 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Oppo A54 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह हैंडसेट 11 बेस्ड color OS 11 पर काम करता है।
OPPO A35 Specifications
कंपनी ने पिछले महीने ही OPPO A सीरीज की OPPO A35 लॉन्च की थी। जिसका वजन 177 ग्राम है और यह एंड्रॉयड 11 बेस्ड color OS 7.2 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। साथ ही इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ओप्पो ए35 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP डेप्थ सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इन दोनों ही स्मार्टफोन को अभी यूरोप में लॉन्च किया गया है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि Oppo A54 को कब तक भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।