कोरोना महामारी ने पिछले करीब करीब दो सालों से लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है। इस वायरस ने लाखों लोगों की जिंदगी तो ली ही, साथ में आर्थिक रूप से भी लोगों को तोड़कर रख दिया। इस दौरान कोरोना वैक्सीन को ही सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है।
अब Whatsapp पर मिलेगी सुविधा
कोरोना की दो लहर का सामना करने के बाद अब देश पर तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। इससे बचने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प माना जा रहा है। यही वजह है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लगातार तेज करने की कोशिशें हो रही है।
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी दी जाती है, जिससे लोगों को समस्या कम हो। अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp भी अपने यूजर्स को ऐप से ही वैक्सीन का स्लॉट बुक करने और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन दे रहा है। जी हां, अब आप Whatsapp के जरिए भी वैक्सीन से जुड़े अपने ये काम कर चुके हैं। वो कैसे, आइए हम आपको बताते हैं…
ऐसे बुक कर सकते हैं स्लॉट
सबसे पहले आपको बताते हैं कि Whatsapp पर वैक्सीन कैसे बुक होगी? इसके लिए आपको MyGov कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट का एक नंबर अपने फोन +91-9013151515 में सेव करना होगा। इसके बाद Whatsapp पर जाकर इस नंबर पर Book Slot का एक मैसेज करें। इसके बाद आपको आपके मोबाइल पर 6 अंकों का एक OTP आएगा, वो डालें।
अब आपको पिनकोड और टीके के प्रकार के आधार पर एक पसंदीदा डेट और लोकेशन चुनने का ऑप्शन मिलेगा। फिर आपको पास के सेंटर के ऑप्शन मिलेंगे और आप अपनी मर्जी से वैक्सीन अपॉइंटमेंट सेंटर चुन सकते हैं। इसके बाद आपका वैक्सीन स्लॉट बुक हो जाएगा।
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऐसे होगा डाउनलोड
इसके अलावा आप Whatsapp के जरिए सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके लिए आपको इस नंबर पर ही COVID Certificate या Download Certificate का मैसेज करना होगा। इसके बाद 6 अंकों का OTP आएगा, जिसको डालने के बाद उस मोबाइल नंबर से कोविन पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी मेंबर की लिस्ट दिखाई देगी। जिसका सर्टिफिकेट आपको चाहिए, उसका सीरियल नंबर टाइप करके भेजें। जिसे भेजते ही वैक्सीन सर्टिफिकेट की PDF आपको मिल जाएगी।