स्मार्टफोन निर्माता कंपनी NOKIA काफी पहले से ही लोगों की पसंद बनी हुई है। नोकिया के दमदार स्मार्टफोन अपनी बेहतरीन फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। इस कंपनी ने अभी तक कई बेहतर मोबाइल फोन या स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। हाल ही में NOKIA कंपनी ने NOKIA G10 और NOKIA G20 को लॉन्च किया है। कम कीमत में यह स्मार्टफोन काफी बेहतरीन है। 5000 mAh से ज्यादा की बैटरी वाले इन स्मार्टफोन्स पर लोगों की नजर टिकी हुई है। आईए जानते हैं इसके शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
NOKIA G10 & G20 Specifications
NOKIA G10 और G20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी प्लस LCD डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 720 पिक्सल होगा। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो Nokia G10 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 का सपोर्ट मिलेगा।
वहीं, Nokia G20 स्मार्टफोन Helio G35 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। Nokia G10 स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 13 MP का होगा। इसके अलावा 2 MP डेप्थ सेंसर और 2 MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा।
दूसरी ओर Nokia G20 स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 48 MP का होगा। इसके अलावा 5 MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 MP डेप्थ सेंसर और 2 MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। Nokia G10 और Nokia G20 स्मार्टफोन में 5,050mAh बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। वही सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में 4G LTE, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही अलग से Google Assistant बटन का सपोर्ट दिया गया है। यह दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड 11 को सपोर्ट करेंगे।
भारत में जल्द हो सकता लॉन्च
बता दें, इन दोनों स्मार्टफोन को अभी यूरोप में लॉन्च किया गया है। यूरोप में NOKIA G10 की कीमत 139 यूरो यानी 12,000 रुपये है। जबकि इसके एडवांस वेरिएंड NOKIA G20 की कीमत 149 यूरो यानी की 14000 रुपये हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भारत में भी इसकी कीमत 12,000 से 15,000 के बीच रखी जाएगी।