VIVO का एक और दमदार स्मार्टफोन भारत में आ गया है। Vivo कंपनी की तरफ से अपना नया और बजट स्मार्टन Vivo Y21T इंडिया में लॉन्च किया गया। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की ब्रिकी Vivo के ऑनलाइन स्टोर के साथ ही अन्य रिटेल स्टोर और ई-स्टोर से भी शुरू हो गई। ये स्मार्टफोन इससे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ था।
Vivo का नया स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। फोन का प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। वहीं इस दमदार स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 18W की फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है।
बात वीवो के नए स्मार्टफोन Vivo Y21T की कीमत की करें तो भारत में इसका प्राइज 16,490 रुपये रखा गया है। वहीं, इंडोनेशिया में Vivo Y21T की कीमत 3,099,000 इंडोनेशियाई रुपिया यानी करीब 16,200 रुपये है।
इस फोन 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसे दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू और पर्ल व्हाइट में खरीदा जा सकता है। Vivo Y21T में एंड्रॉयड 11 Funtouch OS 12 है। स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है।
बात स्मार्टफोन के कैमरे की करें तो Vivo Y21T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन का प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापक्सल का डेफ्थ है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Vivo के फोन में 5000mAh की बैटरी है। इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y21T में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm का हेडफोन जैक और GPS दिया गया है।