सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए फीचर्स अपडेट करता रहता है। Whatsapp में कई ऐसे चीजें है, जिसमें बदलाव की मांग समय-समय पर लोग करते रहते है। लंबे वक्त से यूजर्स की मांग थी कि Whatsapp में किसी भी चैट को हमेशा के लिए म्यूट करने का ऑप्शन होना चाहिए। अब ऐप पर ये ऑप्शन मिल चुका है।
हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं चैट
जी हां, Whatsapp में नया अपडेट आया है और इसमें नया फीचर भी जुड़ गया है। एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स को ग्रुप और चैट को अब हमेशा के लिए म्यूट करने का ऑप्शन मिलेगा। लोगों के Whatsapp में कई ऐसी चैट्स और ग्रुप्स होते है, जिसका वो हिस्सा मजबूरी में बनते है और उसे हमेशा म्यूट करना चाहते है। इसमें फैमिली ग्रुप्स से लेकर कुछ ऑफिशयल ग्रुप्स तक हो सकते है, जिनके मैसेज काम के नहीं होते लेकिन उसके नोटिफिकेशन परेशान कर देते है।
जुड़ गया Always का ऑप्शन
अब वो ग्रुप्स या चैट जो आपके काम के नहीं है, उसे आप हमेशा के लिए म्यूट कर सकते है। Whatsapp ने अपने इस नए फीचर की जानकारी ट्विटर पर दी है। अब आप किसी भी Whatsapp ग्रुप या फिर चेट पर जाएंगे, तो वहां आपको Mute Notification का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करेंगे तो आपको तीन ऑप्शन 8 Hours, 1 Week और Always का ऑप्शन मिलेगा। Always पर क्लिक करके आप उसे हमेशा के लिए म्यूट कर सकते है।
पहले Whatsapp पर Always की जगह 1 Year का ऑप्शन मिलता था यानी किसी ग्रुप या चैट को ज्यादा से ज्यादा एक साल के लिए म्यूट किया जा सकता है। लेकिन अब Whatsapp ने अपने इस फीचर में बदलाव कर दिए है। अब आप एक बार सेटिंग्स बदल देंगे तो आपको उस चैट या ग्रुप के नोटिफिकेशन कभी परेशान नहीं करेंगे।
ऐप को कर लें अपडेट
बता दें कि लंबे समय से Whatsapp इस फीचर का टेस्ट बीटा वर्जन में कर रहा था। अब उसने एंड्रायड और iOS दोनों के लिए फीचर को रोलऑउट कर दिया। अगर आपको ऐप पर ये ऑप्शन नहीं मिला रहा, तो गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाएं और ऐप को अपडेट कर ले।
वहीं इससे पहले Whatsapp यूजर्स के लिए एडवांस सर्च का ऑप्शन लेकर आया था। जिसकी मदद से यूजर्स वीडियो, फोटो, फाइल्स और URLs को फिल्टर कर सर्च कर सकते थे।