पिछले वर्ष मोटोरोला (Motorola) ने यूएस बाजार में मोटो रेजर (Moto Razr) को पेश किया था. इसी के बाद से ये चर्चा है कि इसे भारत में जल्द ही पेश किया जाएगा. वहीं, अब कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद अपने फोल्डेबल फोन मोटो रेजर को पेश कर दिया है. इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) में खरीद सकेंगे. आइए आपको इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं…
मोटो रेजर की कीमत
मोटो रेजर के एक ही स्टोरेज वेरिएंट को भारत में पेश किया गया है. 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1,24,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट में ये फोन आपको 2 अप्रैल से शुरू होने वाली सेल में मिलेगा, जोकि काल रंग में उपलब्ध होगा. ग्राहक अगर इस फोन को Citi Bank के कार्ड से खरीदेगा तो उसे सीधा 10,000 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं, रिलाइस जियो ग्राहक को भी इस फोन समेत डबल डाटा ऑफर दिया जाएगा.
मोटो रेजर के स्पेसिफिकेशन्स
दो स्क्रीन के साथ उपलब्ध मोटो रेजर में 6.2 इंच की फ्लैक्सिबल OLED HD+ स्क्रीन है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 876 x 2142 पिक्सल है. वहीं, जब इस फोन को फोल्ड कर दिया जाएगा तो इसके स्क्रीन का साइज 2.7 इंच का होता है. इसकी खासियत है कि स्क्रीन पर वॉटर रेपलेंट स्पैल्श प्रूफ नैनो कोटिंग की गई है जिसे ये वॉटर प्रूफ बनता है. साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए 3D गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है.
इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर और Adreno 616 जीपीयू है. बैटरी बैकअप के लिए इसमें 18W टर्बोपावर चार्जर समेत 2510mAh की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी को लेकर इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक है.
फोटोग्राफी के लिए हैं ये खास फीचर्स
अगर बात करें इस फोन की फोटोग्राफी की तो इसके लिए इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश और f/1.7 अर्पचर के अलावा 16MP का मेन कैमरा भी है. इस फोल्डेबल फोन को फोल्ड करने पर आप 5MP का फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में ई-सिम की सुविधा भी है, साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई सपोर्ट उपलब्ध है.