टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल से लेकर जियो और वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए प्लान हाल के दिनों में लॉन्च किए हैं, जो 30 या फिर 31 दिनों की वेलिडिटी के साथ आते हैं। इन कंपनियों ने ये नए प्लान टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से दिए गए आदेश के बाद जारी किए। बीते दिनों TRAI ने अपने एक आदेश में कहा था कि कंपनिया अपने ग्राहकों को 30 दिनों की वेलिडिटी वाले भी कुछ प्लान ऑफर करें।
दरअसल, अब तक होता ये था कि ये सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को पूरे महीने की बजाए 28 दिनों के रिचार्ज प्लान ऑफर करती थीं। महीने में दो से तीन दिन कम करके ये कंपनियां मोटा मुनाफा कमाती आ रही हैं। क्योंकि इससे पूरे साल का कैलकुलेशन लगाया जाए तो एक रिचार्ज एक्स्ट्रा हो जाता था।
हालांकि अब TRAI के आदेशों के बाद इन कंपनियों के कुछ नए प्लान्स आए हैं। जियो ने भी बीते कुछ दिनों के अंदर अपने कई ऐसे प्लान मार्केट में उतारे हैं, जो यूजर्स को 30 या फिर 31 दिनों की वेलिडिटी देते हैं। आज हम आपको जियो के ऐसे ही प्लान्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं…
181 रुपये का प्लान
जियो का 30 दिनों वाली वैलिडिटी का सबसे सस्ता प्लान है 181 रुपये का। प्लान में आपको 30GB का डेटा मिलता है। जिया का ये प्लान वर्क फ्रॉम होम कैटेगरी में आता है। ये प्लान सिर्फ उन लोगों के ही है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होगी है। प्लान की खास बात ये है कि इसमें डेली डेटा यूज करने की भी कोई लिमिट नहीं। आप चाहें तो एक दिन में 30 GB यूज कर लें या फिर डेली 1GB डेटा खत्म करें। प्लान में मैसेज और कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती।
259 रुपये का प्लान
अब दूसरे प्लान की बात करते हैं। इसकी कीमत है 259 रुपये और प्लान पूरे एक महीने की वैधता के साथ आता है। इसमें आपको डेली 1 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे। साथ ही साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी पूरे महीने की होगी।
241 रुपये का प्लान
जियो का एक प्लान 241 रुपये का है। ये प्लान भी वर्क फ्रॉम होम की कैटगिरी में ही आता है। इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। 241 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 40 GB डेटा मिलेगा। कॉलिंग या SMS इसमें भी नहीं मिलेंगे।
296 रुपये का प्लान
जियो का 296 रुपये वाला प्लान ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 25GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलेंगे।
301 रुपये का प्लान
इसके अलावा कंपनी एक प्लान 301 रुपये में ऑफर करती है। प्लान के तहत ग्राहकों को इसमें कुल 50 GB डेटा दिया जाता है। ये भी वर्क फ्रॉम होम की कैटगिरी में आएगा। इस प्लान में आपको कॉलिंग या दूसरी सुविधाएं नहीं मिलेंगी।