अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो जियोफोन नेक्स्ट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जियो ने गूगल कंपनी के साथ मिलकर इस स्मार्टफोन को बनाया है। साथ ही इसे दुनिया का सबसे स्मार्टफोन होने का भी दावा किया गया था। जियोफोन नेक्स्ट पिछले साल दिवाली के मौके पर लॉन्च किया गया। फोन की कीमत 6,500 रुपये रखी गई।
अब ऑफलाइन स्टोर्स पर होगा उपलब्ध
जियो के इस स्मार्टफोन को अब खरीदना और भी आसाना हो सकता है। ये सबसे सस्ता 4G फोन खरीदने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। ये फोन अब ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा। जियोफोन नेक्स्ट आप अपने नजदीकी जियो स्टोर या कोई भी मोबाइल फोन स्टोर से 6,499 रुपये मिल सकेगा।
जानें इसके फीचर्स…
बात स्मार्टफोन के फीचर्स की करें तो इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में आपको कई सारी चीजें मिलेगी। फोन की 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1440 पिक्सल है। फोन की डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम 215 प्रोसेसर पर चलता है।
स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइस की मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। जियोफोन नेक्स्ट की बैटरी 3500mAh की है। स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्विटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, हॉट स्पॉट और ओटीजी सपोर्ट जैसे फीचर्ज मिलते है।
फोन के ये फीचर्स बनाते है इसे सबसे यूनिक
इसके अलावा फोन में कुछ ऐसे फीचर्स भी है, जो इसे काफी यूनिक और खास बनाते हैं। आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं…
– इस फोन का कैमरा सबसे हटकर है। अधिकतर फोन में सेल्फी लेते वक्त आपको इमेज और टेक्स्ट उल्टे दिखते हैं लेकिन इस फोन में ऐसा नहीं है। JioPhone Next में सेल्फी मोड में आपकी इमेज और टेक्स्ट सीधे ही दिखेंगे।
– फोन में इनबिल्ट स्नैपचैट और ट्रांसलेशन का भी फीचर मिलता है। ट्रांसलेशन फीचर की मदद से किसी भी लैंग्वेज के टेक्स्ट का फोटो खींचकर उसका ट्रांसलेशन आप अपनी भाषा में कर सकते हैं। साथ ही उसे सुना भी जा सकता है।
– फोन में डिजिटल वेलबिंग और पेरेंटल कंट्रोल का भी फीचर मिलता है। किस ऐप पर कितनी देर स्क्रीन टाइम दिया ये भी पता लगाया जा सकता है। फोन कितनी देर अनलॉक हुआ इसमें ये भी दिखता है। साथ ही इसमें आपको आपको डू नॉट डिस्टर्ब का फीचर भी मिलेगा।
– फोन में कि-बोर्ड में वॉइस टाइपिंग, वन हैंड मोड, ग्लाइड टाइपिंग, पर्सनल डिक्शनरी जैसे फीचर्स भी आते हैं। फोन के लाइव ट्रांसक्राईब एप का इस्तेमाल कर आप आसानी से टाइप कर सकते हैं। इससे कीबोर्ड पर हाथ चलाने के झंझट भी खत्म हो जाएंगी।
– फोन में नाइट लाइट फीचर भी मिलता है, जिससे रात के टाइम फोन से आंखों पर कम दबाव पढ़ता है।
– इसके अलावा आपको फोन के नोटिफिकेशन पैनल में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का बटन मिलेगा।