रिलायंस जियो अपने यूज़र्स के लिए नई नई चीजें लांच करता रहता है. लॉकडाउन का दौर चल रहा है और लोगों में वीडियो कालिंग का क्रेज बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी जियो ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग एप JioMeet को लांच कर दिया है. ये गूगल प्ले स्टोर के साथ एप्पल स्टोर पर भी उपलब्ध है. साथ ही ये मोबाइल फ्रेंडली होने के साथ ही डेस्कटॉप फ्रेंडली भी है. यानि आप लैपटॉप या कंप्यूटर से भी इस एप को ऑपरेट कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इस एप के जरिये 100 लोगों से एक साथ वीडियो के माध्यम से जुड़ सकते हैं.
साफ़ सुथरा है यूजर इंटरफेस
जियो मीट एप का यूजर इंटरफेस चलाने में काफी ईजी है. ये ज़ूम से काफी मिलता जुलता है. इसमें मल्टी डिवाइस लॉगइन का सपोर्ट भी मिलता है. इसको आप 5 डिवाइसेज से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा एप में कॉल के दौरान आप एक से दूसरे डिवाइस पर भी स्विच कर सकते हैं. इसके साथ इस एप में स्क्रीन शेयरिंग के साथ सेफ ड्राइविंग मोड का भी फीचर मिलता है.
ज़ूम और गूगल मीट को देगा टक्कर
इसके साथ रिलायंस ने जियो मीट एप को गूगल मीट, ज़ूम और माईक्रोसॉफ्ट की टक्कर में उतारा है. इस बारे में रिलायंस जियो इन्फोकॉम के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट पंकज पवार के मुताबिक जियो मीट कई ख़ास सर्विस वाला प्लेटफोर्म है. इसको किसी भी डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम पर यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा ये आम वीडियो कांफ्रेंसिंग एप की तरह कोलैबोरेशन को लिमिट नहीं करता.
एजुकेशन के लिहाज से बनाया गया एप
जियो ने हाल ही में बताया था कि ये एप हेल्थ और एजुकेशन के लिहाज से बनाया गया है. इसके जरिये आप वर्चुअली डॉक्टर्स से कनेक्ट करके दवाई की पर्ची भी ले सकते हैं. आप ऑनलाइन लैब से टेस्ट और दवाइयां भी आर्डर कर सकते हैं. इस एप में आपको डॉक्टर्स के लिए डिजिटल वेटिंग रूम भी मिल जायेंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए वर्चुअल क्लासरूम क्रिएट कर सकते हैं. इसमें आप पूरे सेशन को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस एप से टीचर आपको होम वर्क दे सकते हैं.